भीनमाल (जालोर). शहर के भीनमाल नगर में मंगलवार को सब्जी मंडी से घर जा रहे सब्जी व्यापारी के बेटे का पीछाकर उसके साथ मारपीट कर बैग में भरी राशि लूटने के मामले में आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं उक्त मामले में पुलिस ने लूट की गई राशि भी बरामद की है.
जिसके बाद एसआई शेराराम ने बताया कि, मामले में गिरफ्तार आरोपी शहर के रावों का वास निवासी यूनिस खान, कोटवाल और बाबा रामदेव कॉलोनी गुन्दरिया निवासी रोहित सरगरा को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया गया. जानकारी के अनुसार तीसरे नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह जालोर भेजा गया है.
46 हजार रुपये की राशि बरामद...
बता दें पुलिस ने आरोपियों से लूट की राशि भी बरामद कर ली है. प्राप्त जानकारी में प्रार्थी ने रिपोर्ट में 1.50 लाख रुपए की लूट होना बताया था, जबकि पुलिस जांच में आरोपियों ने वारदात में 50 हजार रुपए ही बताया था. पुलिस ने लूट की गई राशि में से 46 हजार रुपए आरोपी के घर से बरामद किए गए हैं.
पढ़ें: अवैध शराब तस्करों के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 2 लाख की शराब पकड़ी
रानीवाड़ा में 2,104 लीटर अवैध डीजल परिवहन करते पिकअप-ट्रोला जब्त...
जिले के जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार गत दिनों अवैध डोडा पोस्त ले जाते एक अपराधि को गिरफ्तार किया गया है. इसी कड़ी में जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है.