जालोर. जिले के जिला मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत समिति में एडीप योजना के तहत शिविर आयोजित की गई. जिसमें चिन्हित किए गए 30 दिव्यांगों को निशुल्क 54 सहायक उपकरण वितरित किए गए. यह सहायक उपकरण प्रधान नारायण सिंह की अध्यक्षता और विकास अधिकारी शेलेन्द्र जोशी की उपस्थिति में वितरित किए गए. जिसे पाकर दिव्यांग छात्र खुश हो गए.
शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान नारायण सिंह ने कहा कि समाज में दिव्यांग लोगों को जीने का पूरा हक है, लेकिन उनके शरीर में किसी अंग की कमी के कारण सामान्य जिंदगी जी नहीं पाते हैं. ऐसे में विभिन्न योजनाओं या संस्थाओं के तहत दिव्यागों के लिए कार्य किये जाते हैं. उससे उनको जीवन जीने में आसानी होती है.
साथ ही एडीप योजना के तहत शिविर में 54 सहायक उपकरण जिनमें 4 केलीपर, 2 कृत्रिम हाथ, 4 कृत्रिम पैर, 8 ट्राई साइकिल, 14 बैशाखी, 3 व्हील चेयर, 6 श्रवण यंत्र, 13 छड़ी वितरित किए गए. सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजन प्रसन्न हुए.
पढ़ें: कोटा: बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ भाजपा का विरोध, जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
इन उपकरणों से दिव्यांगजनों को अपने रोजमर्रा के जीवन में कार्य करने में आसानी रहेगी. वहीं, शिविर में एलिम्को के डॉ. धन्नंजय, डॉ. अनिल और उनकी टीम की ओर से दिव्यांगजनों की जांच कर उन्हें अंग उपकरण आदि वितरित किए गए. शिविर में छात्रावास अधीक्षक लखमाराम भाटी आदि उपस्थित रहे.