ETV Bharat / state

जालोर में ACB की कार्रवाई, महिला पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action in Jalore

जालोर में एसीबी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. महिला पटवारी म्यूटेशन भरने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

Woman Patwari arrested in Jalore,  ACB action in Jalore
महिला पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:32 PM IST

जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के आईपुरा पटवारी को मंगलवार शाम को एसीबी टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला पटवारी की ओर से म्यूटेशन भरने की एवज में परिवादी से 8500 रुपए मांगे थे, जिसमें मंगलवार को 5 हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई आहोर तहसील कार्यालय में हुई है.

जालोर में महिला पटवारी गिरफ्तार

एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी छोगाराम ने रिपोर्ट दी थी की म्यूटेशन भरने की एवज में आईपुरा पटवारी अनिता चौधरी ने करीब 8500 रुपए उससे रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बताया कि पटवारी ने पहले ही 3500 रुपए ले लिए थे, जबकि 5 हजार रुपए मंगलवार को आहोर तहसील कार्यालय में लिए. रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने महिला पटवारी अनिता चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार

14 अगस्त को एक पटवारी को किया था ट्रैप

जालोर में इन दिनों एसीबी की सक्रियता बढ़ी हुई है. 14 अगस्त को एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह ने चितलवाना के परावा पटवारी दिलीप गुर्जर को 5 हजार की राशि लेते पकड़ा था. वहीं, उसके 11 दिन बाद फिर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार

कोटा एसीबी की टीम ने जेवीवीएनएल के कैथून सहायक अभियंता दिनेश खोलिया को 3000 रुपए की रिश्वत लेते सोमवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि देर रात तक कार्रवाई जारी थी. इस दौरान जब एसीबी की टीम खाना खाने बैठी तभी आरोपी एईएएन मौका पाकर टीम को चकमा देकर फरार हो गया. जब तक एसीबी की टीम को इसकी भनक लगती और उसका पीछा करते, तब तक एईएन काफी दूर निकल गया.

जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के आईपुरा पटवारी को मंगलवार शाम को एसीबी टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला पटवारी की ओर से म्यूटेशन भरने की एवज में परिवादी से 8500 रुपए मांगे थे, जिसमें मंगलवार को 5 हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई आहोर तहसील कार्यालय में हुई है.

जालोर में महिला पटवारी गिरफ्तार

एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी छोगाराम ने रिपोर्ट दी थी की म्यूटेशन भरने की एवज में आईपुरा पटवारी अनिता चौधरी ने करीब 8500 रुपए उससे रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बताया कि पटवारी ने पहले ही 3500 रुपए ले लिए थे, जबकि 5 हजार रुपए मंगलवार को आहोर तहसील कार्यालय में लिए. रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने महिला पटवारी अनिता चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार

14 अगस्त को एक पटवारी को किया था ट्रैप

जालोर में इन दिनों एसीबी की सक्रियता बढ़ी हुई है. 14 अगस्त को एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह ने चितलवाना के परावा पटवारी दिलीप गुर्जर को 5 हजार की राशि लेते पकड़ा था. वहीं, उसके 11 दिन बाद फिर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार

कोटा एसीबी की टीम ने जेवीवीएनएल के कैथून सहायक अभियंता दिनेश खोलिया को 3000 रुपए की रिश्वत लेते सोमवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि देर रात तक कार्रवाई जारी थी. इस दौरान जब एसीबी की टीम खाना खाने बैठी तभी आरोपी एईएएन मौका पाकर टीम को चकमा देकर फरार हो गया. जब तक एसीबी की टीम को इसकी भनक लगती और उसका पीछा करते, तब तक एईएन काफी दूर निकल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.