ETV Bharat / state

जालोर में 10 लाख की हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार

जालोर जिला तस्करी का गढ़ बन चुका है. आए दिन तस्करों की ओर से नई-नई तरीकों से तस्करी की जा रही है. भीनमाल पुलिस की ओर से एक युवक को 10 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जालोर की खबर, 10 लाख की हेरोइन, 10 million heroin arrested, Police Officer Devendra Kutchwah
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:06 PM IST

जालोर. जिले में अवैध मादक पदार्थो को धरपकड़ अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नाकाबंदी के दौरान 10 लाख की हेरोइन करीब 170 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. भीनमाल पुलिस की ओर से एसपी अभिलाष टांक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पूनासा सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पूनासा निवासी आसुराम पुत्र रायचंदराम विश्रोई के पास से 170 ग्राम हेरोइन बरामद की.

10 लाख की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया कि हेरोइन खरीद और बेचने को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर, बागोड़ा चितलवाना और सरवाना क्षेत्र में युवाओं में हेरोइन, अफीम और डोडा पोस्त की लत पसारती ही जा रही है.

पढ़ें- खेत में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसी कारण आए दिन युवाओं के कब्जे से हेरोइन सहित मादक पदार्थ बरामद होते हैं. बताया जाता कि इन मादक पदार्थों का नशा इस कदर हावी है कि रुपयों की व्यवस्था के लिए घर के सामान तक बेच देते हैं. क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी ही मादक पदार्थ है. प्रदेश भर में वर्तमान समय में जालोर जिला तस्करी को लेकर चर्चा में है.

जालोर. जिले में अवैध मादक पदार्थो को धरपकड़ अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नाकाबंदी के दौरान 10 लाख की हेरोइन करीब 170 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. भीनमाल पुलिस की ओर से एसपी अभिलाष टांक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पूनासा सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पूनासा निवासी आसुराम पुत्र रायचंदराम विश्रोई के पास से 170 ग्राम हेरोइन बरामद की.

10 लाख की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया कि हेरोइन खरीद और बेचने को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर, बागोड़ा चितलवाना और सरवाना क्षेत्र में युवाओं में हेरोइन, अफीम और डोडा पोस्त की लत पसारती ही जा रही है.

पढ़ें- खेत में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसी कारण आए दिन युवाओं के कब्जे से हेरोइन सहित मादक पदार्थ बरामद होते हैं. बताया जाता कि इन मादक पदार्थों का नशा इस कदर हावी है कि रुपयों की व्यवस्था के लिए घर के सामान तक बेच देते हैं. क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी ही मादक पदार्थ है. प्रदेश भर में वर्तमान समय में जालोर जिला तस्करी को लेकर चर्चा में है.

Intro:जालोर जिला तस्करी का गढ़ बन चुका है. आये दिन तस्करों की ओर से नई नई तरिकों से तस्करी की जा रही है. भीनमाल पुलिस की ओर से एक युवक को 10 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.
Body:अवैध मादक पदार्थो के धरपकड़ अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नाकाबंदी के दौरान 10 लाख की हेरोइन करीब 170 ग्राम हेरोइन बरामद की. भीनमाल पुलिस की ओर से एसपी अभिलाष टांक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए. पूनासा सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस अनुसार पूनासा निवासी आसुराम पुत्र रायचंदराम विश्रोई के पास से 170 ग्राम हेरोइन बरामद की. थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया कि हेरोइन खरीद व बेचान को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ज्ञात रहे कि भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर, बागोड़ा चितलवाना व सरवाना क्षेत्र में युवाओं में हेरोइन, अफीम व डोडापोस्त की लत पंसारती ही जा रही है. इसी कारण आए दिन युवाओं के कब्जे से हेरोइन सहित मादक पदार्थ बरामद होते है. बताया जाता कि इन मादक पदार्थाे का नशा इस कदर हावी है कि रुपयों की व्यवस्था के लिए घर के सामान तक बेच देते है. क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी ही मादक पदार्थ है. प्रदेश भर में वर्तमान समय में जालोर जिला तस्करी को लेकर चर्चा में है.Conclusion:बाईट - देवेन्द्र कछवाह, थानाधिकारी, भीनमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.