ETV Bharat / state

जालोरः रामसीन कस्बे में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जालोर में भीनमाल के रामसीन कस्बे में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.

Jalore Bhinmal News, Rajasthan News
जालोर के रामसीन कस्बे में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:33 PM IST

भीनमाल (जालोर). भीनमाल विधानसभा के रामसीन कस्बे में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहींं, कोरोना वायरस से संक्रमित मिली महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. जिसके चलते चिकित्सा विभाग और प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, शनिवार सुबह प्रक्रियाधीन सैंपल्स में से 65 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें रामसीन कस्बे की रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. बाकी 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रामसीन कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगामी कार्रवाई के लिए बीसीएमओ जसवंतपुरा को निर्देशित किया जा चुका है.

अब तक लिए जा चुके हैं 27 हजार से ज्यादा सैंपल्स...

सीएमएचओं डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में अब तक संदिग्ध और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 27 हजार 797 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 274 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. साथ ही 25 हजार 572 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 843 सैंपल्स की जांच अभी प्रक्रियाधीन है.

पढ़ेंः SPECIAL: 'वायरोनाश' 30 सेकंड में करेगा नोट और अनवॉशेबल चीजों को संक्रमण मुक्त

लोगों को किया जा रहा जागरूक...

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि, विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही हैं. शनिवार को जिले में चिकित्सा विभाग की 563 टीमों ने 7 हजार 935 घरों का सर्वे कर 21 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की. वहीं, जिले के संक्रमित क्षेत्रों में विभाग की टीमें दोबारा गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा रही है.

भीनमाल (जालोर). भीनमाल विधानसभा के रामसीन कस्बे में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहींं, कोरोना वायरस से संक्रमित मिली महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. जिसके चलते चिकित्सा विभाग और प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, शनिवार सुबह प्रक्रियाधीन सैंपल्स में से 65 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें रामसीन कस्बे की रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. बाकी 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रामसीन कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगामी कार्रवाई के लिए बीसीएमओ जसवंतपुरा को निर्देशित किया जा चुका है.

अब तक लिए जा चुके हैं 27 हजार से ज्यादा सैंपल्स...

सीएमएचओं डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में अब तक संदिग्ध और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 27 हजार 797 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 274 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. साथ ही 25 हजार 572 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 843 सैंपल्स की जांच अभी प्रक्रियाधीन है.

पढ़ेंः SPECIAL: 'वायरोनाश' 30 सेकंड में करेगा नोट और अनवॉशेबल चीजों को संक्रमण मुक्त

लोगों को किया जा रहा जागरूक...

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि, विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही हैं. शनिवार को जिले में चिकित्सा विभाग की 563 टीमों ने 7 हजार 935 घरों का सर्वे कर 21 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की. वहीं, जिले के संक्रमित क्षेत्रों में विभाग की टीमें दोबारा गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.