रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के बामनवाड़ा गांव में एक कृषि कुएं पर बने एक रहवासी छप्पर में अचानक आग लग गई. आग लगने से छप्परे में रखे घरेलू सामान समेत नगदी भी जल कर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार मंगाराम कोली अपने खेत में छपरा बनाकर परिवार के साथ रहता था. जिसमें अचानक आग लग गई. जिससे छपरा जल गया और उसमें रखे घरेलू सामान कपड़े, बिस्तर समेत 10 हजार नगद राशि, अनाज, बर्तन आदि जलकर राख हो गए. जिससे किसान को आर्थिक नुकसान हुआ. वहीं, आग लगने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने पानी की सहायता से आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई आग की घटना के दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. साथ ही सरकार से पीड़ित को आर्थिक मदद देने की मांग की है.
शुक्रवार की प्राप्त रिपोर्ट में निकले 26 नए कोरोना संक्रमित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 1,115 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में नए 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 15 जालोर शहर, 1 सायला, 2 सांचौर, 2 भीनमाल, 1 कोरा, 1 मांडवला, 2 हरमू, 1 बाकरा रोड़ और 1 आहोर पाली निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित शामिल हैं.