जालोर. जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन सायला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए हैं. इसके अलावा एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियार तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एडिशनल एसपी सत्येन्द्र पालसिंह और जालोर सीईओ हिमतसिंह चारण के सुपरविजन में सायला थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी रविन्द्र सिंह को दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन और 1 जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पढ़ें: जोधपुर एसीबी ने ई-मित्र संचालक से कमिशन मांगने वाले सूचना सहायक और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
पिस्टल सप्लायर की पुलिस कर रही है तलाश
जिले में पिछले कई दिनों से लगातार अवैध हथियारों के मिलने का सिलसिला चल रहा है. ऐसे में अब पुलिस की ओर से हथियारों के सप्लायर की खोज की जा रही है. इसके अलावा पुलिस कि ओर से मंगलवार को जिस युवक से हथियार बरामद किए गए हैं. उससे सख्ती से पूछताछ करके सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.