ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना की जांच में लापरवाही, 20 हजार 806 सैंपलों में से 954 रिजेक्ट

जालोर में कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए चिकित्सा विभाग बड़े स्तर पर सैंपल ले रहा है. जिसमें एक लापरवाही सामने आ रही है. जिले में अब तक 20 हजार 806 सैंपल लिए गए थे. जिसमें 954 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं. भारी संख्या में रिजेक्ट हो रहे सैंपलों के कारण चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
जोलर में 954 कोरोना सैंपल हुए रिजेक्ट
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:01 PM IST

जालोर. जिले मे कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिये जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से हर स्तर पर व्यापक प्रबंध करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन बड़े दावों के बीच एक बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कोरोना जांच के लिए एकत्रित किये जा रहे सैंपल बड़ी संख्या में रिजेक्ट हो रहे हैं. रिजेक्ट सैंपल के कारण कई बार लोगों को दूसरी बार सैंपल देना पड़ रहा है, तो कई बार सप्ताह तक रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

जालोर में 954 कोरोना सैंपल हुए रिजेक्ट

जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से सैंपल की आने वाली रिपोर्ट पर ईटीवी भारत ने लगातार नजर रखी तो यह मामला प्रकाश में आया. चिकित्सा विभाग की ओर से जालोर जिले में अब तक करीबन 20 हजार 806 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 954 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं. इनमें कुछ ऐसे व्यक्तियों के सैंपल रिजेक्ट हुए हैं, जिनकी मौत तक हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 20,806 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 18,669 नेगेटिव और 216 पाॅजिटिव आये हैं, लेकिन इन रिपोर्ट में अब तक 954 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं. रिजेक्ट होने के पीछे चिकित्सा विभाग के अधिकारी ज्यादा दूरी तक परिवहन करने के दौरान लीकेज होने और डाटा ऑनलाइन नहीं होने का हवाला दे रहे हैं.

जिले के सांचौर क्षेत्र के खारा निवासी पूनमाराम (40) पुत्र भीखाराम विश्नोई की गत 15 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. चिकित्सा अधिकारियों को संदेह हुआ तो मृतक के कोरोना टेस्ट के लिए सांचौर सीएचसी में लैब टेक्नीशियन की ओर से स्वाब का नमूना लिया गया. वहीं बीसीएमओ के निर्देश पर वीटीएम किट (वायरस कलेक्शन किट) जिला अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन हैरत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट के लिए जोधपुर भेजने से पहले पीएमओ ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मृतक का सैंपल ना तो दोबारा लिया गया और ना ही उसकी कोरोना जांच हो पाई. इस तरह सैंपलिंग में बरती जा रही लापरवाही के कारण अगर एक भी संक्रमित मरीज जांच से रह जाए तो इसका खामियाजा जिलेवासियों को भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना की भेंट चढ़ा मोलेला का 800 साल पुराना टेराकोटा आर्ट

इसलिए सैंपल हुआ रिजेक्ट

सांचौर सीएचसी से जिला अस्पताल भेजे गए वीटीएम किट में स्वाब स्टिक का अगला हिस्सा था ही नहीं. जबकि खारा निवासी एक और व्यक्ति हरिराम का सैंपल भी इसके साथ भेजा गया था. एक ही वाहन में सुरक्षित रूप से ये दोनों किट भेजे गए, लेकिन मृतक के वीटीएम किट में से स्वाब स्टिक का अगला हिस्सा कैसे गायब हुआ, इस बारे में अब कोई बोलने को तैयार तक नहीं है.

सैंपल लेते समय हुई लापरवाही

कोविड 19 के सैंपल का स्वाब लेने के लिए वीटीएम किट होता है. उससे सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन सायला क्षेत्र में सैंपल लेने के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते सैंपल लेते समय कोरोना संदिग्ध के नाक में ही स्टिक टूट गई. जिसके बाद टूटी स्टिक के साथ युवक को जालोर रेफर कर दिया गया. जालोर जिला मुख्यालय पर 6 घंटे मशक्कत करके कोरोना संदिग्ध युवक के नाक से टूटी स्टिक निकाली गई. इस मामले में लैब टेक्नीशियन को हटाया गया था. इसके अलावा जिले में जोधपुर से आ रही रिपोर्ट ने भारी संख्या में सैंपल रिजेक्ट होने की सूचना आ रही है.

जालोर. जिले मे कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिये जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से हर स्तर पर व्यापक प्रबंध करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन बड़े दावों के बीच एक बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कोरोना जांच के लिए एकत्रित किये जा रहे सैंपल बड़ी संख्या में रिजेक्ट हो रहे हैं. रिजेक्ट सैंपल के कारण कई बार लोगों को दूसरी बार सैंपल देना पड़ रहा है, तो कई बार सप्ताह तक रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

जालोर में 954 कोरोना सैंपल हुए रिजेक्ट

जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से सैंपल की आने वाली रिपोर्ट पर ईटीवी भारत ने लगातार नजर रखी तो यह मामला प्रकाश में आया. चिकित्सा विभाग की ओर से जालोर जिले में अब तक करीबन 20 हजार 806 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 954 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं. इनमें कुछ ऐसे व्यक्तियों के सैंपल रिजेक्ट हुए हैं, जिनकी मौत तक हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 20,806 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 18,669 नेगेटिव और 216 पाॅजिटिव आये हैं, लेकिन इन रिपोर्ट में अब तक 954 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं. रिजेक्ट होने के पीछे चिकित्सा विभाग के अधिकारी ज्यादा दूरी तक परिवहन करने के दौरान लीकेज होने और डाटा ऑनलाइन नहीं होने का हवाला दे रहे हैं.

जिले के सांचौर क्षेत्र के खारा निवासी पूनमाराम (40) पुत्र भीखाराम विश्नोई की गत 15 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. चिकित्सा अधिकारियों को संदेह हुआ तो मृतक के कोरोना टेस्ट के लिए सांचौर सीएचसी में लैब टेक्नीशियन की ओर से स्वाब का नमूना लिया गया. वहीं बीसीएमओ के निर्देश पर वीटीएम किट (वायरस कलेक्शन किट) जिला अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन हैरत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट के लिए जोधपुर भेजने से पहले पीएमओ ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मृतक का सैंपल ना तो दोबारा लिया गया और ना ही उसकी कोरोना जांच हो पाई. इस तरह सैंपलिंग में बरती जा रही लापरवाही के कारण अगर एक भी संक्रमित मरीज जांच से रह जाए तो इसका खामियाजा जिलेवासियों को भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना की भेंट चढ़ा मोलेला का 800 साल पुराना टेराकोटा आर्ट

इसलिए सैंपल हुआ रिजेक्ट

सांचौर सीएचसी से जिला अस्पताल भेजे गए वीटीएम किट में स्वाब स्टिक का अगला हिस्सा था ही नहीं. जबकि खारा निवासी एक और व्यक्ति हरिराम का सैंपल भी इसके साथ भेजा गया था. एक ही वाहन में सुरक्षित रूप से ये दोनों किट भेजे गए, लेकिन मृतक के वीटीएम किट में से स्वाब स्टिक का अगला हिस्सा कैसे गायब हुआ, इस बारे में अब कोई बोलने को तैयार तक नहीं है.

सैंपल लेते समय हुई लापरवाही

कोविड 19 के सैंपल का स्वाब लेने के लिए वीटीएम किट होता है. उससे सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन सायला क्षेत्र में सैंपल लेने के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते सैंपल लेते समय कोरोना संदिग्ध के नाक में ही स्टिक टूट गई. जिसके बाद टूटी स्टिक के साथ युवक को जालोर रेफर कर दिया गया. जालोर जिला मुख्यालय पर 6 घंटे मशक्कत करके कोरोना संदिग्ध युवक के नाक से टूटी स्टिक निकाली गई. इस मामले में लैब टेक्नीशियन को हटाया गया था. इसके अलावा जिले में जोधपुर से आ रही रिपोर्ट ने भारी संख्या में सैंपल रिजेक्ट होने की सूचना आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.