ETV Bharat / state

रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में 88 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - प्रत्याशियों ने भरा पत्र नामांकन

रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. कांग्रेस और भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इस दौरान 27 वार्डों में 88 प्रत्याशियों ने नमांकन पत्र भरे हैं.

Raniwara news, candidates filled nomination, Panchayati raj election
रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में 88 प्रत्याशियों ने भरा पत्र नामांकन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:33 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं कांग्रेस और भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. साथ ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दलीयों ने चुनावी मैदान में ताल ठाकी है. वहीं पंचायत समिति के चुनाव को लेकर लोगों और उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिला है.

11 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. रानीवाड़ा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन को पंचायत समिति रानीवाड़ा के सदस्य के लिए 71 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को 78 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. पंचायत समिति रानीवाड़ा के 27 वार्डों से कुल 88 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन पत्र भरे, जिसमें कांग्रेस से 36, भाजपा से 44 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एक एवं निर्दलीय से 15 नामांकन पत्र शामिल है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें

वहीं 41 महिलाएं एवं 55 पुरुष शामिल हैं. इसी तरह जसवंतपुरा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र सिंह को कुल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं, जिसमें 21 निर्दलीय, 26 कांग्रेस, 33 भाजपा और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं कांग्रेस और भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. साथ ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दलीयों ने चुनावी मैदान में ताल ठाकी है. वहीं पंचायत समिति के चुनाव को लेकर लोगों और उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिला है.

11 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. रानीवाड़ा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन को पंचायत समिति रानीवाड़ा के सदस्य के लिए 71 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को 78 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. पंचायत समिति रानीवाड़ा के 27 वार्डों से कुल 88 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन पत्र भरे, जिसमें कांग्रेस से 36, भाजपा से 44 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एक एवं निर्दलीय से 15 नामांकन पत्र शामिल है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें

वहीं 41 महिलाएं एवं 55 पुरुष शामिल हैं. इसी तरह जसवंतपुरा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र सिंह को कुल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं, जिसमें 21 निर्दलीय, 26 कांग्रेस, 33 भाजपा और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.