जालोर. जिले में पिछले 25 दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण जिले में हालात चिंताजनक हो गए हैं. शनिवार को जिले में 1,768 कोरोना जांच की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 84 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैम्पल में से 1768 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में के 84 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में से 6 भीनमाल, 11 जालोर शहर, 3 जसवंतपुरा, 3 सरत, 7 फैदानी, 1 बागोड़ा, 1 डोरडा, 1 गोदन, 6 भादरूणा, 1 नबी, 3 रेवत, 2 उम्मेदाबाद, 14 वापा देवडा, 2 धनाणी, 1 भाटिप, 1 आसाणा, 2 केरिया, 2 रानीवाड़ा, 1 रेवतडा, 1 सायला, 2 सेवाडा, 1 रामसीन, 1 बागरा, 1 सांचोर, 3 बाकरा, 1 देवकी, 1 सांकरणा, 1 आहोर, 1 शंखवाली और 3 सियाणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 99 हजार 766 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 95 हजार 66 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2,364 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 'सीरम' के सीईओ का सरकार से सवाल- क्या वैक्सीन के लिए हैं ₹80 हजार करोड़
शनिवार को जिले में 528 चिकित्सा टीमों द्वारा 9,673 घरों का सर्वे कर 23,285 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए सैम्पल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.