सांचौर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के पथमेड़ा गांव में स्थित विश्व की सबसे बड़ी श्री गौधाम महातीर्थ आनंदवन गौशाला में पिछले चार दिन से चल रहे श्री गौधाम महिमा महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कामधेनु सरोवर सहित पूरी गौशाला में 5100 दीपों से कार्तिक दीपदान मनोरथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसके साथ ही कामधेनु सरोवर के चारों तरफ दीपक लगाए गए. वहीं गौ ऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के लिए देशभर से विख्यात संत-महात्मा शिरकत कर रहे हैं. गौ महोत्सव के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में शुक्रवार को विश्व के 52 शक्तिपीठों के बाद अब 53वां कामधेनु शक्तिपीठ की पथमेड़ा की गौशाला में स्थापना की जाएगी.
पढ़ेः निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ होगा जालोर में
पंडित ललित त्रिवेदी के अनुसार विश्व में 52 शक्तिपीठ है. जिनकी बड़ी आस्था से पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन गायों के उत्थान के लिए जाना जाने वाले पथमेड़ा में अब 53वें कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी. जानकारी के अनुसार विश्व के शक्तिपीठों में कामधेनु का शक्तिपीठ नहीं था. ऐसे में गौऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में अब कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी.
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी आज आएंगे पथमेड़ा
जानकारी के अनुसार गौशाला में चल रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी सड़क मार्ग से जयपुर से जालोर होते हुए पथमेड़ा पहुंचेंगे. गौधाम पथमेड़ा के आयोजकों ने बताया कि पथमेड़ा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शुक्रवार शाम गौशाला पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम करके शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
पढ़ेः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू
4 या 5 नवम्बर को आ सकते है सीएम गहलोत
पथमेड़ा गौशाला में चल रहे गौ महिमा महोत्सव कार्यक्रम में 4 या 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है.