ETV Bharat / state

विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

जालोर जिला एक नवंबर को नया इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, यहां सांचौर उपखण्ड क्षेत्र में स्थित गौधाम पथमेड़ा में विश्व की सबसे बड़ी गोशाला में शुक्रवार को 53वें शक्तिपीठ की स्थापना गोऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में की जाएगी. इस दौरान देशभर के संत-महात्मा मौजूद रहेंगे.

53rd shaktipeeth in jalore, Kamdhenu Shaktipeeth in Jalore, विश्व की सबसे बड़ी गौशाला, World's largest cowshed
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:18 PM IST

सांचौर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के पथमेड़ा गांव में स्थित विश्व की सबसे बड़ी श्री गौधाम महातीर्थ आनंदवन गौशाला में पिछले चार दिन से चल रहे श्री गौधाम महिमा महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कामधेनु सरोवर सहित पूरी गौशाला में 5100 दीपों से कार्तिक दीपदान मनोरथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

53वीं शक्तिपीठ की स्थापना होगी आज

इसके साथ ही कामधेनु सरोवर के चारों तरफ दीपक लगाए गए. वहीं गौ ऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के लिए देशभर से विख्यात संत-महात्मा शिरकत कर रहे हैं. गौ महोत्सव के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में शुक्रवार को विश्व के 52 शक्तिपीठों के बाद अब 53वां कामधेनु शक्तिपीठ की पथमेड़ा की गौशाला में स्थापना की जाएगी.

पढ़ेः निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन

विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ होगा जालोर में

पंडित ललित त्रिवेदी के अनुसार विश्व में 52 शक्तिपीठ है. जिनकी बड़ी आस्था से पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन गायों के उत्थान के लिए जाना जाने वाले पथमेड़ा में अब 53वें कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी. जानकारी के अनुसार विश्व के शक्तिपीठों में कामधेनु का शक्तिपीठ नहीं था. ऐसे में गौऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में अब कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी आज आएंगे पथमेड़ा

जानकारी के अनुसार गौशाला में चल रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी सड़क मार्ग से जयपुर से जालोर होते हुए पथमेड़ा पहुंचेंगे. गौधाम पथमेड़ा के आयोजकों ने बताया कि पथमेड़ा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शुक्रवार शाम गौशाला पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम करके शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

पढ़ेः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू

4 या 5 नवम्बर को आ सकते है सीएम गहलोत

पथमेड़ा गौशाला में चल रहे गौ महिमा महोत्सव कार्यक्रम में 4 या 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है.

सांचौर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के पथमेड़ा गांव में स्थित विश्व की सबसे बड़ी श्री गौधाम महातीर्थ आनंदवन गौशाला में पिछले चार दिन से चल रहे श्री गौधाम महिमा महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कामधेनु सरोवर सहित पूरी गौशाला में 5100 दीपों से कार्तिक दीपदान मनोरथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

53वीं शक्तिपीठ की स्थापना होगी आज

इसके साथ ही कामधेनु सरोवर के चारों तरफ दीपक लगाए गए. वहीं गौ ऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के लिए देशभर से विख्यात संत-महात्मा शिरकत कर रहे हैं. गौ महोत्सव के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में शुक्रवार को विश्व के 52 शक्तिपीठों के बाद अब 53वां कामधेनु शक्तिपीठ की पथमेड़ा की गौशाला में स्थापना की जाएगी.

पढ़ेः निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन

विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ होगा जालोर में

पंडित ललित त्रिवेदी के अनुसार विश्व में 52 शक्तिपीठ है. जिनकी बड़ी आस्था से पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन गायों के उत्थान के लिए जाना जाने वाले पथमेड़ा में अब 53वें कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी. जानकारी के अनुसार विश्व के शक्तिपीठों में कामधेनु का शक्तिपीठ नहीं था. ऐसे में गौऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सान्निध्य में अब कामधेनु शक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी आज आएंगे पथमेड़ा

जानकारी के अनुसार गौशाला में चल रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी सड़क मार्ग से जयपुर से जालोर होते हुए पथमेड़ा पहुंचेंगे. गौधाम पथमेड़ा के आयोजकों ने बताया कि पथमेड़ा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शुक्रवार शाम गौशाला पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम करके शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

पढ़ेः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू

4 या 5 नवम्बर को आ सकते है सीएम गहलोत

पथमेड़ा गौशाला में चल रहे गौ महिमा महोत्सव कार्यक्रम में 4 या 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है.

Intro:जिले के सांचोर उपखण्ड में स्थित गोधाम पथमेड़ा में विश्व की सबसे बड़ी गोशाला में कल शाम को 4 बजे 53वे शक्तिपीठ की स्थापना गोऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सानिध्य में की जाएगी। इस दौरान देश भर से संत महात्मा मौजूद रहेंगे।


Body:विश्व की सबसे बड़ी गोशाला में कल होगी 53वें शक्तिपीठ की स्थापना
जालोर
सांचोर उपखण्ड के पथमेड़ा गांव में स्थित विश्व की सबसे बड़ी श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोशाला में पिछले चार दिन से चल रहे श्री गोधाम महिमा महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज देर शाम को कामधेनु सरोवर सहित पूरी गौशाला में 5100 दीपों से कार्तिक दीपदान मनोरथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत कामधेनु सरोवर के चारों तरफ दीपक लगाए गए। गो ऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सानिध्य में चल रहे गो महिमा महोत्सव के देशभर के विख्यात संत महात्मा शिरकत कर रहे है। गो महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को विश्व के 52 शक्तिपीठों के बाद अब 53वा कामधेनु शक्तिपीठ की पथमेड़ा की गोशाला में स्थापना होगी।
पूरे विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ होगा जालोर में
विश्व में आदि काल से 52 शक्तिपीठों की स्थापना पहले की जा चुकी है जिसकी बड़ी आस्था से पूजा अर्चना होती है, लेकिन गायों के उत्थान के लिए जाना जाने वाले पथमेड़ा में अब 53वे कामधेनु भक्तिपीठ की स्थापना की जाएगी। जानकारी के अनुसार विश्व के शक्तिपीठों में कामधेनु का शक्तिपीठ नहीं था। ऐसे में गोऋषि दत्त शरणानंद महाराज के सानिध्य में अब कामधेनु शक्तिपीठ की कल स्थापना की जाएगी।
भाजपा के अरुण चतुर्वेदी भी कल आएंगे पथमेड़ा
जानकारी के अनुसार गोशाला में चल रहे कार्यक्रम में कल भाजपा के बड़े नेता अरुण चतुर्वेदी भी कल सड़क मार्ग से जयपुर से जालोर होते हुए पथमेड़ा पहुंचेंगे। गोधाम पथमेड़ा के आयोजकों ने बताया कि पथमेड़ा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी कल शाम को गोशाला पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम करके शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
4 या 5 नवम्बर को आ सकते है अशोक गहलोत
पथमेड़ा गोशाला में चल रही गो महिमा महोत्सव कार्यक्रम में 4 या 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते है। इसके अलावा भाजपा के बड़े नेताओं के भी आने की संभावना बनी हुई है।


Conclusion:
Last Updated : Nov 1, 2019, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.