जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट लगातार तीसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार, शनिवार को जितने मामले सामने आए थे, उससे ज्यादा मामले रविवार को सामने आ गए हैं. जिले से जालोर की कोरोना जांच लेब की रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव आये थे. जिसमें से 18 नए थे, जबकि 3 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट वापस पॉजिटिव आई थी, लेकिन उसके बाद जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में बड़ा धमाका हो गया.
जोधपुर की रिपोर्ट में 23 नए कोरोना के मामले सामने आए है. इन दोनों रिपोर्ट के बाद जिले में कुल 44 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 41 नए है, जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार जालोर लेब से आई रिपोर्ट में घासेड़ी भीनमाल में 1, आंवलोज में 2, वीराणा में 1, सांचौर में 1, राजेन्द्र नगर जालोर में 2, मानपुरा कॉलोनी जालोर में 1, शास्त्री नगर जालोर में 3, बड़ी पोल जालोर में 2 व पावली में 1, बागरा में 1, नून में 1 व भूति आहोर में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं जोधपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में पांथेडी सायला में 12, 1 भागली सिंधलान, 3 रेवतड़ा, 2 सुराणा, 1 डुडसी, 1 सेवाड़िया रानीवाड़ा और 3 भूति आहोर में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
'पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मिले पॉजिटिव'
जिले में 22 मार्च से लेकर 5 मई तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं थे. लेकिन 6 मई को 4 मामले सामने आए थे. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले बार सामने आए है. शुक्रवार और शनिवार को 41 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे. लेकिन रविवार को 12 बजे तक 41 नए मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है.