रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस ने आजोदर सरहद में नाकाबंदी कर कार्रवाई की है. पुलिस ने 31 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर एक आरोपी सुजान सोलंकी उर्फ सुजान सिंह को गिरफ्तार किया है.
जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार एवं सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के निर्देशानुसार, रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के निर्देशन में हेड कांस्टेबल हरीराम, कांस्टेबल हनुमानराम, सरदार जाट, दिनेश कुमार मय जाब्ता आजोदर सरहद नाकाबंदी में मंडार निवासी सुजान सोलंकी (32) उर्फ सुजान सिंह पुत्र प्रताप सिंह द्वारा फर्जी नंबर प्लेट जीजे- 19 एएफ 8628 लगाकर बोलेरो कैंपर में हरियाणा निर्मित शराब के 31 कार्टून बिना लाइसेंस और परमिट के परिवहन करते पाए जाने पर शराब बरामद कर आरोपी सुजान सिंह को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: शराब की दुकान बंद कराने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने किया प्रदर्शन
आरोपी से पूछताछ के दौरान हरियाणा निर्मित शराब सरनाऊ निवासी सुरेश कुमार पुत्र हरीराम विश्नोई खिलेरी से लाना बताया. आरोपी के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर बरामद शराब के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है.