ETV Bharat / state

जालोर से राहत भरी खबर, 254 रैंडम सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव - jalore news

जालोर जिले में अबतक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से वास्तविक स्थिति जानने के लिए रैंडम सैंपलिग के आदेश दिए गए थे. जिले में अलग अलग क्षेत्रों से लिए गए रैंडम सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

जालोर में रैंडम सैंपलिंग, random sample report negative in jalore, jalore news
रैंडम सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:38 PM IST

जालोर. प्रदेश के 29 जिलों में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव आने के बावजूद जालोर जिले में अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिले की वास्तविक स्थिति को जांचने के लिए राज्य सरकार के स्पेशल आदेश के बाद 250 रेण्डम सैम्पल लिए गए. साथ में सैम्पल लेने के लिए 7 कलस्टर भी बनाये थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने संयुक्त तौर पर 7 कलस्टर क्षेत्रों में से 254 रैंडम सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसमें सभी 254 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जालोर में रैंडम सैंपलिंग, random sample report negative in jalore, jalore news
17 लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रिनिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी एस देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों के सैम्पल संग्रहण के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिये विभिन्न स्थानों से रैंडम 254 सैम्पल लिये गये हैं. जिनमें वारणी-आहोर में 20, दयालपुरा प्रथम-आहोर में 50, हापु की ढ़ाणी-भीनमाल में 35, जालोर शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 12 में 41, वार्ड नम्बर 2 में 33, सांचोर वार्ड नम्बर 1 में 25, गरडाली सांचोर में 50 सैम्पलों समेत कुल 254 सैम्पल का संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाया गया था. जिनमें से समस्त 254 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 657 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल लिये गये थे. जिसमें से 609 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 48 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। जिनकी रिपोर्ट आनी है.

ये पढ़ें: Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

17 लाख 31 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग

विभाग की टीमों ने घर घर जाकर और स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर, कोरोना से बचाव और रोकथाम की जानकारी है. सोमवार को जिले में 511 टीमों ने सर्वे किया. जिले में अब तक 4 लाख 62 हजार 487 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 17 लाख 31 हजार 635 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. साथ ही स्क्रीनिंग के दौरान आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगो का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये है.

जालोर. प्रदेश के 29 जिलों में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव आने के बावजूद जालोर जिले में अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिले की वास्तविक स्थिति को जांचने के लिए राज्य सरकार के स्पेशल आदेश के बाद 250 रेण्डम सैम्पल लिए गए. साथ में सैम्पल लेने के लिए 7 कलस्टर भी बनाये थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने संयुक्त तौर पर 7 कलस्टर क्षेत्रों में से 254 रैंडम सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसमें सभी 254 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जालोर में रैंडम सैंपलिंग, random sample report negative in jalore, jalore news
17 लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रिनिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी एस देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों के सैम्पल संग्रहण के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिये विभिन्न स्थानों से रैंडम 254 सैम्पल लिये गये हैं. जिनमें वारणी-आहोर में 20, दयालपुरा प्रथम-आहोर में 50, हापु की ढ़ाणी-भीनमाल में 35, जालोर शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 12 में 41, वार्ड नम्बर 2 में 33, सांचोर वार्ड नम्बर 1 में 25, गरडाली सांचोर में 50 सैम्पलों समेत कुल 254 सैम्पल का संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाया गया था. जिनमें से समस्त 254 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 657 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल लिये गये थे. जिसमें से 609 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 48 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। जिनकी रिपोर्ट आनी है.

ये पढ़ें: Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

17 लाख 31 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग

विभाग की टीमों ने घर घर जाकर और स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर, कोरोना से बचाव और रोकथाम की जानकारी है. सोमवार को जिले में 511 टीमों ने सर्वे किया. जिले में अब तक 4 लाख 62 हजार 487 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 17 लाख 31 हजार 635 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. साथ ही स्क्रीनिंग के दौरान आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगो का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.