आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के चांदराई गांव में एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल, गांव में कुछ दिन पहले मृत्युभोज का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल हुए लोगों में से 24 से ज्यादा पॉजिटिव आये हैं.
जिसके बाद जिला प्रशासन मृत्यु भोज को लेकर जिले में सख्त हो गया है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारीकर सरपंच, पंच, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए है कि गांव में किसी की मृत्यु हो तो सूचना उपखंड मजिस्ट्रेट तक पहुंचाए.
बता दें कि मृत्युभोज में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं की गई. जिसके चलते कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. वहीं नोटिस जारी होने के बाद मृत्यु भोज करवाने वाले लालाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जालोर में अब मृत्युभोज को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त हो गया है.
पढ़ेंः जोधपुर: शादी में कोरोना 'अटैक', दूल्हा और दुल्हन सहित 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव
इसके साथ ही कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि अगर किसी ने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं की. तो उसपे त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत्युभोज प्रतिबंध अधिनियम 1960 की धारा 7 के तहत 3 महीने का कठोर कारावास या आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा.