जालोर. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉक डाउन कर रखा है, लेकिन प्रवास से लगातार लोग राजस्थान आ रहे हैं. जिसके कारण चिकित्सा विभाग की ओर से एहतियात बरतते हुए तीन दिनों में जिले में 374 चिकित्सा टीमों ने 2 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरुवार को जिले में गठित 374 चिकित्सा दलों द्वारा घर-घर जाकर अब तक कुल 215134 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
पढ़ें- लॉक डाउन में 'बेबस हुए बेघर', परकोटे के बरामदों में रहने की मजबूरी
चिकित्सा दलों द्वारा स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 26 मरीजों के सैम्पल एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर भेजे गये हैं. जिनमें से सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
108 लोगों को किया होम आइसोलेटेड
जिले में विदेशों एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये प्रवासियों में अब तक कुल 108 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट किये गये व्यक्ति के घर के बाहर होम आइसोलेट का पोस्टर प्रर्दशित किया जा रहा है. साथ ही संबधित चिकित्सा विभाग के दल द्वारा उन व्यक्तियों की प्रतिदिन नियमित रूप से फॉलोअप एवं मॉनिटरिंग की जा रही है.