भीनमाल (जालोर). रामसीन गांव में एक लड़का 10 दिन से लापता है. लड़के की मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी लड़के का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. 7 जुलाई को कपिल रावल (19 साल) अपनी मां को एसबीआई बैंक में किसी काम का बोलकर घर से निकला था. कपिल स्कूटी से बैंक के लिए निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां ने तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.
पढ़ें: अजमेर में ताला चटका रहे चोर, सूने मकान से दिनदहाड़े नगदी और जेवर सहित 25 लाख की चोरी
जिसके बाद 9 जुलाई को कपिल की मां ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कपिल का कोई सुराग नहीं मिला है. कपिल की स्कूटी का भी अभी तक कोई पता नहीं चला है. कपिल की मां का कहना है कि उसका बेटा ही उसका इकलौता सहारा है. कपिल के पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी.
मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी
भीनमाल शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार देर रात को एक मोबाइल शॉप से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया. घटना रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित शांतिनाथ मोबाइल शॉप की है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम चौधरी मौके पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 3 चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े और फिर दुकान में प्रवेश कर कैमरे बन्द कर दिए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.