जालोर. जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सोनी ने जालोर जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. जिनका काम जन्माष्टमी पर्व पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना रहेगा.
जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिले में 24 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्र जालोर, आहोर, भीनमाल और रानीवाड़ा के सम्बंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किए हैं, जबकि तहसील क्षेत्र जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर और चितलवाना के सम्बंधित तहसीलदारों को सम्बंधित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट छगनलाल गोयल होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त दिवस पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे. साथ ही कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्र नहीं छोडे़ंगे साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे.