रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के मांडोली गांव में एक परिवार के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 248 नए कोरोना मरीज, 7 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 6742
जसवंतपुरा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मांडोली गांव के एक परिवार के पूर्व में तीन लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. तीनों की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों को जालोर रेफर किया गया था. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के 7 परिवारवालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0: फोटो और वीडियोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों पर रोजी रोटी का संकट
वहीं 7 नए पॉजिटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 108 एंबुलेंस के द्वारा जालोर रेफर किया गया. सीएमएचओ ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यह कोरोना संक्रमित परिवार अहमदाबाद से मांडोली आया था. इस एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.