ETV Bharat / state

खबर का असर: जैसलमेर में युवाओं ने जिला रक्त कोष में किया रक्तदान, 60 यूनिट एकत्रित

ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. जैसलमेर में 60 युवाओं ने जैसलमेर के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार क्वीन हरीश और उनके साथियों की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने क्वीन हरीश और उनके साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की.

rajasthan news, जैसलमेर की खबर
युवाओं ने जिला रक्तकोष में 60 यूनिट किया रक्तदान
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:51 PM IST

जैसलमेर. ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले जैसलमेर जिले में कोरोना और लॉकडाउन के चलते जिला रक्त कोष में आमदिनों की तुलना में खून की कमी की खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था. जिसके बाद मंगलवार को जैसलमेर शहर के 60 युवाओं ने जैसलमेर के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार क्वीन हरीश और उनके साथियों की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने क्वीन हरीश और उनके साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की.

युवाओं ने जिला रक्तकोष में 60 यूनिट किया रक्तदान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिला रक्तकोष प्रभारी डॉ. दामोदर खत्री ने बताया था कि लॉकडाउन और कोरोना के चलते रक्तदाता पहले की तुलना में कम रक्तदान के लिए आ रहे हैं. जिससे आमदिनों की तुलना में रक्त की कमी है और खून की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है.

वहीं, मगंलवार को दिवंगत लोक कलाकारों की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर के विभिन्न समाज के युवाओं की ओर से लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया गया है. जिसके बाद अब फिलहाल कुछ दिनों तक रक्त की समस्या नहीं रहेगी. युवाओं का कहना है कि इस मौके पर सभी लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और इनमें से 30 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया है.

पढ़ें- जैसलमेर में खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम, व्यवसायियों में जगी उम्मीद, कहा- फिर गति पकड़ेगा पर्यटन व्यवसाय

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार क्वीन हरीश और उनके साथियों की पिछले 2 जून को बिलाड़ा, जोधपुर के पास सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हुई थी. जिसके बाद प्रदेश भर में कई नामचीन हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी. क्वीन हरीश ने बॉलीवुड फिल्म गंगाजल में भी अपनी कला का जलवा बिखेरा था. साथ ही कई देशों में विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके है.

जैसलमेर. ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले जैसलमेर जिले में कोरोना और लॉकडाउन के चलते जिला रक्त कोष में आमदिनों की तुलना में खून की कमी की खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था. जिसके बाद मंगलवार को जैसलमेर शहर के 60 युवाओं ने जैसलमेर के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार क्वीन हरीश और उनके साथियों की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने क्वीन हरीश और उनके साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की.

युवाओं ने जिला रक्तकोष में 60 यूनिट किया रक्तदान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिला रक्तकोष प्रभारी डॉ. दामोदर खत्री ने बताया था कि लॉकडाउन और कोरोना के चलते रक्तदाता पहले की तुलना में कम रक्तदान के लिए आ रहे हैं. जिससे आमदिनों की तुलना में रक्त की कमी है और खून की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है.

वहीं, मगंलवार को दिवंगत लोक कलाकारों की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर के विभिन्न समाज के युवाओं की ओर से लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया गया है. जिसके बाद अब फिलहाल कुछ दिनों तक रक्त की समस्या नहीं रहेगी. युवाओं का कहना है कि इस मौके पर सभी लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और इनमें से 30 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया है.

पढ़ें- जैसलमेर में खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम, व्यवसायियों में जगी उम्मीद, कहा- फिर गति पकड़ेगा पर्यटन व्यवसाय

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार क्वीन हरीश और उनके साथियों की पिछले 2 जून को बिलाड़ा, जोधपुर के पास सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हुई थी. जिसके बाद प्रदेश भर में कई नामचीन हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी. क्वीन हरीश ने बॉलीवुड फिल्म गंगाजल में भी अपनी कला का जलवा बिखेरा था. साथ ही कई देशों में विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.