पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के टेपू गांव निवासी एक युवक की करंट आने से दर्दनाक मौत हो (youth dies due to electrocution in Pokhran) गई. परिजन आनन-फानन में युवक को पोकरण स्थित राजकीय चिकित्सालय लाए. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेपू गांव निवासी वजीर खा मकान में टाइल्स लगाने का कार्य कर रहा था. कार्य के दौरान वजीर के हाथ में इलेक्ट्रिक गैलेंडर था. गैलेंडर में करंट प्रवाहित होने से वजीर को झटका लगा और वह दूर जाकर गिरा. मौके पर ही उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में निजी वाहन में पोकरण शहर स्थित उपजिला अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सालय में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोगों ने परिजनों को संभाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.