जैसलमेर. जिले में स्पाइसजेट की ओर से जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमान सेवा का शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह आगामी 27 अक्टूबर से अगले वर्ष 28 मार्च तक प्रभावी रहेगा. बता दें कि इस शीतकालीन शेड्यूल में स्पाइसजेट की 180 सीटर फ्लाइट्स की शुरुआत होगी.
जैसलमेर एयरपोर्ट प्रभारी बीएस मीणा ने बताया कि 27 अक्टूबर से दिल्ली और मुम्बई महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएंगी. जिससे आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आवक में काफी बढ़ोत्तरी होगी. इसका लाभ जैसलमेर के लोगों और पर्यटन व्यवसायियों को मिलेगा. इसके साथ ही सुरत, अहमदाबाद और जयपुर के लिए भी नियमित विमान सेवाएं जारी रहेगी.
पढ़ें- कांग्रेस में चलता रहा है जेल और बेल का खेल, सोनिया और राहुल गांधी भी बेल पर हैं: सतीश पूनिया
यह रहेगा शेड्यूल...
शीतलकालीन शेड्यूल के अंतगर्त मुम्बई से जैसलमेर के लिए विमान सुबह 09:25 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगा और वापसी में 11:40 को जैसलमेर 1:30 बजे मुम्बई उतरेगा. इसी तरह दिल्ली से सुबह 10:30 बजे विमान उड़ेगा और 12:20 बजे जैसलमेर पहंचेगा जो जैसलमेर से 12:20 प्रस्थान कर 2:25 बजे दिल्ली उतरेगा. मुम्बई और दिल्ली के अलावा सुरत, अहमदाबाद और प्रदेश की राजस्थानी के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
पढ़ें- जयपुर में लोकरंग समारोह का 5वां दिन, दिव्यांग कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से बांधा समां
वहीं, सुरत से 09:55 बजे विमान उड़कर 11:40 जैसलमेर उतरेगा और जैसलमेर से 12 बजे विमान रवाना होकर 2 बजे सूरत पहुंचेगा. जयपुर से 10:35 बजे जैसलमेर के लिए विमान उड़ान भरेगा और 12 बजे यहां उतरेगा, साथ ही वापसी 12:20 रवाना होकर 01:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. अहमदाबाद से 02:30 बजे उड़ान भरकर 03:30 बजे जैसलमेर आएगा और जैसलमेर से शाम 04:10 बजे विमान उड़कर 05:35 बजे जयपुर पहंचेगा.