ETV Bharat / state

एक महीने की नहरबंदी के बाद हरिके बैराज से नहरों में छोड़ा गया पानी, 7 से 8 जून को पहुंचेगा जैसलमेर - हरिके बैराज का पानी पहुंचेगा जैसलमेर

जैसलमेर वासियों को अब जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलेगा. जहां एक महीने की नहरबंदी के बाद हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया है, जो आगामी 7 या 8 जून को जैसलमेर पहुंचेगा. जिससे जल्द ही जिले में जल संकट खत्म होने की संभावना है.

नहरबंदी के बाद हरिके बैराज से छोड़ेगा पानी, Water released from Harike barrage after canalization
हरिके बैराज का पानी पहुंचेगा जैसलमेर
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:11 AM IST

जैसलमेर. पिछले 1 महीने से नहरबंदी के चलते जल संकट से जूझ रहे जैसलमेर के लिए अब अच्छी खबर आई है. जहां नहरबंदी के बाद हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया है, जो आगामी 7 या 8 जून को जैसलमेर पहुंचेगा. जिससे जल्द ही जिले में जल संकट खत्म होने की संभावना है. हालांकि शुरुआती दिनों में आने वाला पानी पहले पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा, ताकि पेयजल का संकट दूर किया जा सके. इंदिरा गांधी नहर में बाद में सिंचाई पानी मिलेगा या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई स्थिति साफ नहीं हुई है.

हरिके बैराज का पानी पहुंचेगा जैसलमेर

नहरबंदी के बाद पानी आने को लेकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी हरेतलाल मीणा ने कहा कि 28 मई को हरिके बैराज से 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके 7 जून को जैसलमेर आने की संभावना है. पानी के पहुंचने के बाद सबसे पहले सागरमल गोपा शाखा में 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. शेष पानी अन्य शाखाओं और नहरों में छोड़ा जाएगा.

उन्होंने बताया कि पेयजल पानी की सप्लाई के लिए सभी विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी 10 जून तक केवल पीने के पानी की ही सप्लाई की जाएगी और सिंचाई पानी के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों की चंडीगढ़ में बैठक के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस 2021 : शहर ने उजाड़ा, मौसम ने उखाड़ा...वृक्षों को झालाना में मिला सहारा

उनका कहना है कि अभी पीने के पानी के लिए दिग्गियां और पीएचडी के जलाशयों को भरा जाएगा, ऐसे में उन्होंने किसानों से अपील की है कि अभी नहरों में आने वाले पानी का सिंचाई के लिए उपयोग ना करें, सिंचाई का पानी 10 जून के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वितरित किया जाएगा.

जैसलमेर. पिछले 1 महीने से नहरबंदी के चलते जल संकट से जूझ रहे जैसलमेर के लिए अब अच्छी खबर आई है. जहां नहरबंदी के बाद हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया है, जो आगामी 7 या 8 जून को जैसलमेर पहुंचेगा. जिससे जल्द ही जिले में जल संकट खत्म होने की संभावना है. हालांकि शुरुआती दिनों में आने वाला पानी पहले पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा, ताकि पेयजल का संकट दूर किया जा सके. इंदिरा गांधी नहर में बाद में सिंचाई पानी मिलेगा या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई स्थिति साफ नहीं हुई है.

हरिके बैराज का पानी पहुंचेगा जैसलमेर

नहरबंदी के बाद पानी आने को लेकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी हरेतलाल मीणा ने कहा कि 28 मई को हरिके बैराज से 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके 7 जून को जैसलमेर आने की संभावना है. पानी के पहुंचने के बाद सबसे पहले सागरमल गोपा शाखा में 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. शेष पानी अन्य शाखाओं और नहरों में छोड़ा जाएगा.

उन्होंने बताया कि पेयजल पानी की सप्लाई के लिए सभी विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी 10 जून तक केवल पीने के पानी की ही सप्लाई की जाएगी और सिंचाई पानी के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों की चंडीगढ़ में बैठक के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस 2021 : शहर ने उजाड़ा, मौसम ने उखाड़ा...वृक्षों को झालाना में मिला सहारा

उनका कहना है कि अभी पीने के पानी के लिए दिग्गियां और पीएचडी के जलाशयों को भरा जाएगा, ऐसे में उन्होंने किसानों से अपील की है कि अभी नहरों में आने वाले पानी का सिंचाई के लिए उपयोग ना करें, सिंचाई का पानी 10 जून के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वितरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.