ETV Bharat / state

जैसलमेरः ग्रामिणों ने पानी की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

जैसलमेर में पानी की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिससे आक्रोशित बीजेपी के कुछ नेता और ग्रामिणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

water problem in jaisalmer, जैसलमेर में पानी की समस्या
पानी की समस्या के समाधान के लिए किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:43 PM IST

जैसलमेर. परमाणु नगरी पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण भीषण गर्मी के चलते पेयजल को तरस रहे हैं. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सूचना के बाद भी पोकरण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

ग्रामिण और कुछ भाजपा नेता पेयजल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़को पर उतर गए. भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी के नेतृत्व में अन्य नेताओं और ग्रामीणों ने जलदाय विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपदे हुए बताया कि पिछले लंबे समय से पोकरण शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट काफी बढ़ गया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर कई बार सूचित भी किया जा चुका है. लेकिन विभाग के अधिकारी इस भीषण गर्मी में भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

ग्रामिणों ने कहा कि अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों को टैंकरों के माध्यम से जो पेयजल उपलब्ध करवा रही है उसमें भी बड़ा घोटाला है. सरकार के नुमाइंदे और जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीणों तक पानी का टैंकर ही कभी-कभी नहीं पहुंचता. इसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हो रहा है जिसकी जांच अधिकारियों की ओर से की जानी चाहिए. अंत में ग्रामिणों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जैसलमेर. परमाणु नगरी पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण भीषण गर्मी के चलते पेयजल को तरस रहे हैं. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सूचना के बाद भी पोकरण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

ग्रामिण और कुछ भाजपा नेता पेयजल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़को पर उतर गए. भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी के नेतृत्व में अन्य नेताओं और ग्रामीणों ने जलदाय विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपदे हुए बताया कि पिछले लंबे समय से पोकरण शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट काफी बढ़ गया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर कई बार सूचित भी किया जा चुका है. लेकिन विभाग के अधिकारी इस भीषण गर्मी में भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

ग्रामिणों ने कहा कि अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों को टैंकरों के माध्यम से जो पेयजल उपलब्ध करवा रही है उसमें भी बड़ा घोटाला है. सरकार के नुमाइंदे और जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीणों तक पानी का टैंकर ही कभी-कभी नहीं पहुंचता. इसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हो रहा है जिसकी जांच अधिकारियों की ओर से की जानी चाहिए. अंत में ग्रामिणों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.