जैसलमेर. प्रदेश भर में चल रही बच्चा चोर की अफवाहों के बीच हो रही मॉब लिचिंग की घटनाओं का दौर थम नहीं रहा है. वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों से होती हुई यह अफवाह अब सरहदी जिले जैसलमेर में पहुंच गई है, जहां पर ग्रामीण इलाकों में लोग दहशत के माहौल में हैं और हर बाहरी व्यक्ति को संदेह की नजर से देख रहे हैं. सरहदी इलाके में इस अफवाह को लेकर जिला पुलिस की जागरूकता नहीं के बराबर दिखाई दे रही है क्योंकि इन मामलों में न तो पुलिस की ओर से जागरूकता के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है और न हीं इन अफवाहों को रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मूलसागर गांव के पास एक ढाणी में बंगाल से मजदूरी करने आए एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ लिया और भाषा की समस्या होने के चलते बंगाली युवक अपनी पहचान बताता इससे पहले ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें- बड़ा हादसा टलाः फायर ब्रिगड की गाड़ी चलने के दौरान बीच से टूटी...कोई हताहत नहीं
ग्रामीणों की ओर से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस अब हरकत में आई और मामला दर्ज कर वायरल वीडियो के जरिए मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है. वहीं अब पुलिस की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि इस तरह कानून अपने हाथ में न लें और ऐसी परिस्थिति में पुलिस को जानकारी दें.