ETV Bharat / state

Lumpy Disease: गोवंश को बचाने के लिए पोखरण में धार्मिक अनुष्ठान - कदलीवन हनुमान मंदिर

जैसलमेर जिले में गोवंश में लम्पी बीमारी (Lumpy disease) के प्रकोप को खत्म करने के लिए पोकरण के विख्यात कदलीवन हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हनुमान चालीसा, सामूहिक महासुंदर काण्ड़, महारूद्र अभिषेक कर और हवन में आहुतियां की अनोखी पहल देकने को मिली है.

Lumpi Disease of Cows
Lumpi Disease of Cows
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:49 AM IST

जैसलमेर. जिले में शनिवार को गोवंश में लम्पी बीमारी (Lumpy disease of cows) के बढ़ते प्रकोप का खत्म करने के लिए पोकरण के विख्यात कदलीवन हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हनुमान चालीसा, सामूहिक महासुंदर काण्ड, महारूद्राभिषेक और हवन किया गया.

पोकरण के जैसलमेर रोड स्थित कदलीवन हनुमान मंदिर के संत शिरोमणी ओम जी महाराज और भक्तों ने बताया कि कोरोनाकाल के समय भी कोरोना संक्रमण का खात्मा करने के लिए इसी मंदिर धार्मिक अनुष्ठान करके हवन में आहुतियां दी गई थी. वहीं इस बार गौवंश में लम्पी बीमारी से हजारों की तादाद में पशुधन की अकाल मौत को देखते हुए सैंकड़ों आचार्यों, पंडितों, भक्तों ने सामूहिक महासुंदर काण्ड और महारूद्र अभिषेक किया. जिसमें पोकरण, जैसलमेर, फलोदी के सैंकड़ो भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

धार्मिक अनुष्ठानों में महिला, पुरुष और बच्चों ने हनुमान जी महाराज के समक्ष सामूहिक महासुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा कर और हवन में आहूतियां देकर लम्पी बीमारी को नष्ट करने की विशेष प्रार्थना कर मन्नत मांगी. गौरतलब है कि राधा अष्टमी की देररात्रि को हनुमान मंदिर में 56 भोग प्रसादी चढ़ाकर सैंकड़ों भक्तों को प्रसाद बांटा गया.

जैसलमेर. जिले में शनिवार को गोवंश में लम्पी बीमारी (Lumpy disease of cows) के बढ़ते प्रकोप का खत्म करने के लिए पोकरण के विख्यात कदलीवन हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हनुमान चालीसा, सामूहिक महासुंदर काण्ड, महारूद्राभिषेक और हवन किया गया.

पोकरण के जैसलमेर रोड स्थित कदलीवन हनुमान मंदिर के संत शिरोमणी ओम जी महाराज और भक्तों ने बताया कि कोरोनाकाल के समय भी कोरोना संक्रमण का खात्मा करने के लिए इसी मंदिर धार्मिक अनुष्ठान करके हवन में आहुतियां दी गई थी. वहीं इस बार गौवंश में लम्पी बीमारी से हजारों की तादाद में पशुधन की अकाल मौत को देखते हुए सैंकड़ों आचार्यों, पंडितों, भक्तों ने सामूहिक महासुंदर काण्ड और महारूद्र अभिषेक किया. जिसमें पोकरण, जैसलमेर, फलोदी के सैंकड़ो भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

धार्मिक अनुष्ठानों में महिला, पुरुष और बच्चों ने हनुमान जी महाराज के समक्ष सामूहिक महासुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा कर और हवन में आहूतियां देकर लम्पी बीमारी को नष्ट करने की विशेष प्रार्थना कर मन्नत मांगी. गौरतलब है कि राधा अष्टमी की देररात्रि को हनुमान मंदिर में 56 भोग प्रसादी चढ़ाकर सैंकड़ों भक्तों को प्रसाद बांटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.