ETV Bharat / state

मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा, जिसमें राजस्थानी लोक कला और जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Jaisalmer news, desert festival program
मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:21 PM IST

जैसलमेर. विश्व विख्यात चार दिवसीय मरु महोत्सव के दूसरे दिन जैसलमेर में लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ शुरू हुआ. महोत्सव में शिरकत करने आए मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया. चार दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. वहीं देश-विदेश से आए सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयोजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा, जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साफा बांध, मूमल महेंद्रा, मूंछ प्रतियोगिता और सबसे प्रतिष्ठित मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. वहीं मेले में आए सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए. शोभायात्रा के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचने पर 10 हजार गोल्डन गुब्बारे उड़ाए गए.

मरु महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मरुश्री और मिस मूमल के मुकाबले सबसे अधिक रोचक रहे. लम्बे-चौडे़ डील डौल के साथ रौबीली दाढ़ी और मूंछे और ठेठ राजस्थानी परिधानों और गहनों से सुसज्ज्ति बांके जवान इस प्रतियोगिता के लिए बडे़ ही जोश के साथ दिखाई दिए. वहीं मिस मूमल का खिताब पाने के लिए राजस्थानी परिधानों में लिपटी युवतियां भी राजस्थानी लोक संस्कृति का दिग्दर्शन करवा रही थी.

यह भी पढ़ें- सदन में उठा कृष्णा सर्किट में मचकुंड धाम जोड़ने और भर्ती परीक्षा की फीस कम करने का मसला

मरुश्री प्रतियोगिता के लिए कई प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें जैसलमेर सहित जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और प्रदेश के कई जिलों से बांके जवान शामिल हुए. मरु महोत्सव के मंच पर इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष प्रकार का ही रोमान्च देखने को मिल रहा था. निर्णायक मण्डल को भारी मश्कत करनी पड़ी और प्रतिभागियों की परम्परागत वेशभूषा, शारीरिक सौंदर्य, कद काठी, रोबीली मूंछों को बारीकी से अवलोकन किया गया.

आकर्षण से भरी रही प्रतिस्पर्धाएं

मरु महोत्सव दूसरे दिन 25 फरवरी आकर्षण से भरी स्पर्धाओं के नाम रहा. अतिथियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. कड़ी स्पर्धा में कृष्ण कुमार पारीक मिस्टर डेजर्ट (मरुश्री) और सुश्री लक्षिता सोनी मिस मूमल-2021 चुने गए. साफा बांध प्रतियोगिता में जीवनपाल सिंह प्रथम, अजीज खान मोकला द्वितीय और गंगाराम चौधरी और हंसाराम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. मूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता में सैण्टपॉल स्कूल, जैसलमेर-प्रथम, करणी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय और लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान पाया है. मूंछश्री प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम, शिवरतन व्यास द्वितीय तथा मनीष कुमार मीणा ने तृतीय स्थान पाया है.

जैसलमेर. विश्व विख्यात चार दिवसीय मरु महोत्सव के दूसरे दिन जैसलमेर में लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ शुरू हुआ. महोत्सव में शिरकत करने आए मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया. चार दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. वहीं देश-विदेश से आए सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयोजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा, जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साफा बांध, मूमल महेंद्रा, मूंछ प्रतियोगिता और सबसे प्रतिष्ठित मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. वहीं मेले में आए सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए. शोभायात्रा के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचने पर 10 हजार गोल्डन गुब्बारे उड़ाए गए.

मरु महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मरुश्री और मिस मूमल के मुकाबले सबसे अधिक रोचक रहे. लम्बे-चौडे़ डील डौल के साथ रौबीली दाढ़ी और मूंछे और ठेठ राजस्थानी परिधानों और गहनों से सुसज्ज्ति बांके जवान इस प्रतियोगिता के लिए बडे़ ही जोश के साथ दिखाई दिए. वहीं मिस मूमल का खिताब पाने के लिए राजस्थानी परिधानों में लिपटी युवतियां भी राजस्थानी लोक संस्कृति का दिग्दर्शन करवा रही थी.

यह भी पढ़ें- सदन में उठा कृष्णा सर्किट में मचकुंड धाम जोड़ने और भर्ती परीक्षा की फीस कम करने का मसला

मरुश्री प्रतियोगिता के लिए कई प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें जैसलमेर सहित जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और प्रदेश के कई जिलों से बांके जवान शामिल हुए. मरु महोत्सव के मंच पर इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष प्रकार का ही रोमान्च देखने को मिल रहा था. निर्णायक मण्डल को भारी मश्कत करनी पड़ी और प्रतिभागियों की परम्परागत वेशभूषा, शारीरिक सौंदर्य, कद काठी, रोबीली मूंछों को बारीकी से अवलोकन किया गया.

आकर्षण से भरी रही प्रतिस्पर्धाएं

मरु महोत्सव दूसरे दिन 25 फरवरी आकर्षण से भरी स्पर्धाओं के नाम रहा. अतिथियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. कड़ी स्पर्धा में कृष्ण कुमार पारीक मिस्टर डेजर्ट (मरुश्री) और सुश्री लक्षिता सोनी मिस मूमल-2021 चुने गए. साफा बांध प्रतियोगिता में जीवनपाल सिंह प्रथम, अजीज खान मोकला द्वितीय और गंगाराम चौधरी और हंसाराम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. मूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता में सैण्टपॉल स्कूल, जैसलमेर-प्रथम, करणी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय और लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान पाया है. मूंछश्री प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम, शिवरतन व्यास द्वितीय तथा मनीष कुमार मीणा ने तृतीय स्थान पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.