जैसलमेर. केन्द्र सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की तरफ से भारतीय तिब्बत पुलिस और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 200 किलोमीटर की वॉकथन का आयोजन किया जाएगा. बीएसएफ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू उद्घाटन करेंगे.
पढे़ं: खबर का असर: जैसलमेर राजकीय अस्पताल में सीटी स्कैन जांच फिर से हुई शुरू
जानकारी के अनुसार रिजिजू शुक्रवार को हवाई मार्ग से दिल्ली से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे. जहां से वो सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिये रवाना होंगे. 31 अक्टूबर को किरण रिजिजू अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित तनोट माता मंदिर इलाके के नाथू का कुआं गांव से इस वॉकथन का उद्घाटन करेंगे. यह वॉकथन मोहनगढ़ के नजदीक 1458 आरडी पर समाप्त होगी. वॉकथन के उद्घाटन के बाद मंत्री रिजिजू वापिस जैसलमेर से जोधपुर के लिये रवाना हो जाएंगे.
जोधपुर से किरण रिजिजू हवाई रास्ते से दिल्ली पहुंचेंगे. गौरतलब है कि इस आयोजन में मंत्री के साथ तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक एसएस देशवाल, खेल मंत्रालय के अधिकारियों सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी हिस्सा लेंगे.