ETV Bharat / state

जैसलमेर के उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग, सभी फाइलें जलकर राख, जमीन घोटाले से तार जुड़ने की आशंका - fire incident in jaisalmer

जैसलमेर के नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी. आग लगने के कारण कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी सभी फाइलें और कागजात जलकर राख हो गये. नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हजारों बीघा नहरी जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद पूर्व उपायुक्त, पीए व तहसीलदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और हाल ही में कार्यालय के एक बाबू को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में लगाई इस आग और उसमें जलाए गए सभी दस्तावेजों का उसी मामले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

fire in deputy commissioner colonization office,  fire incident in jaisalmer
जैसलमेर के उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 3:45 AM IST

जैसलमेर. जिले के नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी. आते-जाते किसी ने कार्यालय की खिड़की से धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी. आग लगने के कारण कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी सभी फाइलें और कागजात जलकर राख हो गये. वहीं कार्यालय में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद नाचना पुलिस थानाधिकारी रमेश ढाका, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्यालय खोलकर रिकॉर्ड रूम को दिखा तो उसमें रखी सभी फाइलें जल कर राख हो चुकी थी.

पढ़ें- राजस्थान में रविवार से शुरू होगी 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19', इन नंबरों पर कॉल करके बता सकते हैं समस्या

नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि टेलीफोन के जरिये सूचना मिली थी कि उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में आग लग गई है. जिस पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि कार्यालय का दरवाजा बंद था लेकिन पीछे की एक खिड़की टूटी हुई थी और उस जगह कुछ व्यक्तियों के पैरों के निशान भी मौजूद थे. पुलिस द्वारा उपखंड अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है.

उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग

गौरतलब है कि नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हजारों बीघा नहरी जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद पूर्व उपायुक्त, पीए व तहसीलदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और हाल ही में कार्यालय के एक बाबू को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में लगाई इस आग और उसमें जलाए गए सभी दस्तावेजों का उसी मामले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

जैसलमेर. जिले के नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी. आते-जाते किसी ने कार्यालय की खिड़की से धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी. आग लगने के कारण कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी सभी फाइलें और कागजात जलकर राख हो गये. वहीं कार्यालय में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद नाचना पुलिस थानाधिकारी रमेश ढाका, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्यालय खोलकर रिकॉर्ड रूम को दिखा तो उसमें रखी सभी फाइलें जल कर राख हो चुकी थी.

पढ़ें- राजस्थान में रविवार से शुरू होगी 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19', इन नंबरों पर कॉल करके बता सकते हैं समस्या

नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि टेलीफोन के जरिये सूचना मिली थी कि उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में आग लग गई है. जिस पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि कार्यालय का दरवाजा बंद था लेकिन पीछे की एक खिड़की टूटी हुई थी और उस जगह कुछ व्यक्तियों के पैरों के निशान भी मौजूद थे. पुलिस द्वारा उपखंड अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है.

उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग

गौरतलब है कि नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हजारों बीघा नहरी जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद पूर्व उपायुक्त, पीए व तहसीलदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और हाल ही में कार्यालय के एक बाबू को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में लगाई इस आग और उसमें जलाए गए सभी दस्तावेजों का उसी मामले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.