जैसलमेर. जिले के नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी. आते-जाते किसी ने कार्यालय की खिड़की से धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी. आग लगने के कारण कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी सभी फाइलें और कागजात जलकर राख हो गये. वहीं कार्यालय में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद नाचना पुलिस थानाधिकारी रमेश ढाका, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्यालय खोलकर रिकॉर्ड रूम को दिखा तो उसमें रखी सभी फाइलें जल कर राख हो चुकी थी.
नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि टेलीफोन के जरिये सूचना मिली थी कि उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में आग लग गई है. जिस पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि कार्यालय का दरवाजा बंद था लेकिन पीछे की एक खिड़की टूटी हुई थी और उस जगह कुछ व्यक्तियों के पैरों के निशान भी मौजूद थे. पुलिस द्वारा उपखंड अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि नाचना उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हजारों बीघा नहरी जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद पूर्व उपायुक्त, पीए व तहसीलदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और हाल ही में कार्यालय के एक बाबू को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में लगाई इस आग और उसमें जलाए गए सभी दस्तावेजों का उसी मामले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.