पोकरण (जैसलमेर). जोधपुर नेशनल हाइवे पर स्थित भोजका गांव के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते दो बस और एक स्कार्पियों की भीषण भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तत्काल जवाहर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जैसलमेर दौरा, टिड्डी प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक सुबह घने कोहरे के कारण दो बस और एक स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई. बसों के आमने-सामने भिड़ंत और स्कार्पियों के बीच में आ जाने से दोनों बसें पलट गई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी के बाद सदर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है.