जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के सम क्षेत्र से फिर एक संदिग्ध दबोचा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने उस पर शक जताया है. उसे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाए जाने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि भारत-पाक सीमा के नजदीक पकड़े गए संदिग्ध का नाम नवाब खां है और वो सम क्षेत्र के गांगा बस्ती का रहने वाला है. नवाब खां सम क्षेत्र में ही जीप चलाने का काम करता है. खुफिया एजेंसियों ने उस पर जासूसी का शक जताया है, जिसके बाद ही उसे जयपुर जयपुर ले जाया गया है.
फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध को लेकर स्थानीय स्तर पर कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद कई राज खुल सकते हैं.
जाहिर है, पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत में जासूसी किए जाने की खबरें आ रही हैं. कभी सीमा को पार करते पाकिस्तान के ड्रोन कैमरे दिखाई दे रहे हैं तो कभी संदिग्ध पकड़ते जा रहे हैं.