जैसलमेर. जिले में एक बार फिर सोमवार देर रात तेज अंधड़ आई. 24 घंटों में दूसरी बार तूफान ने दस्तक दी है. हालांकि, सोमवार देर रात आई तूफान के हवा की गति पहले की तुलना में कम थी. देर रात सीमावर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.
पढ़ें- जैसलमेर में फिर आ सकता है धूलभरा तीव्र तूफान, अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
बता दें कि सोमवार को जिला कलेक्टर ने पहले से ही सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया था. जिला कलेक्टर ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और राजस्व मशीनरी के साथ ही बिजली, कृषि, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि मौसम विभाग की चेतावनी के प्रति गंभीरता बरतें क्योंकि उपग्रह से प्राप्त नवीनतम चित्रों से यह पता चलता है कि धूल भरा तीव्र तूफान पाकिस्तान की सीमा से जैसलमेर जिले की ओर से बढ़ रहा है. जिला कलेक्टर ने जिले की पूरी सरकारी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रहते हुए हर दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए थे.
वहीं, जैसलमेर में 24 घंटों में दूसरी बार आई तूफान के कारण किसानों की बची फसलें भी बर्बाद हो गई. इस तूफान ने किसानों का खासा नुकसान किया है. खेतों में तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में किसानों ने जीरे, चने और ईसब सहित अन्य फसलों को काट कर खेतों में रखा हुआ था, तेज हवा के साथ कटी हुई उपज भी उड़ गई. वहीं, मंगलवार सुबह तूफान से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा.