जैसलमेर. राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना सीएम के साथ जैसलमेर में हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वे जैसलमेर पहुंचे थे. प्रदेश कैबिनेट के युवा मामले और खेल मंत्री चांदना ने चांदनी रात में स्वर्ण नगरी की सड़कों पर दौड़ कर आज देश व प्रदेश के युवाओं को फिटनेस का मोटिवेशनल मंत्र दिया.
जैसलमेर जिला मुख्यालय से होटल सूर्यगढ़ तक लगभग 15 किलोमीटर की दौड़ लगाते हुए मंत्री चांदना ने देश व प्रदेश के युवाओं को फिट रहने की प्रेरणा दी. इस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि फिट रहने की कोई उम्र नहीं होती, फिटनेस को किसी भी उम्र में प्राप्त किया जा सकता है.
प्रत्येक व्यक्ति को रहना चाहिए फिट
मंत्री ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया की तर्ज पर प्रत्येक व्यक्ति को फिट रहना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि यदि व्यक्ति फिट रहेगा तो अपने परिवार के लिए, समाज के लिए और अपने देश और प्रदेश के लिए हेल्थी असेट्स बनेंगे.
वहीं, मंत्री ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि वे नियमित रूप से व्यायाम करते हैं और प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से तैयारियां करते हैं. कभी दौड़ लगाते हैं, तो कभी पोलो खेलते हैं. साथ ही अन्य खेल और व्यायाम करते रहते हैं.
पढ़ें:-BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत
राजस्थान के सियासी माहौल को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री चांदना ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को अस्थिर करने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार को प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने चुनकर भेजा है .उनका विश्वास नहीं टूटेगा और सरकार पूरे 5 साल तक रहेगी और आगामी 5 साल भी सरकार रिपीट होगी और जनता की सेवा करेगी.