जैसलमेर. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार 12 मार्च को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर किशोरी बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय स्थित किसनी देवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में खो-खो और 100 मीटर दौड़ खेलों में बालिकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया.
कलक्ट्री परिसर का एक्सपोजर विजिट
खेलों के पश्चात विद्यालय की अन्य बालिकाओं को जैसलमेर जिला कलक्ट्री परिसर का भ्रमण करवाया गया और परिसर स्थित सभी विभागों की जानकारी प्रदान की गई. उपभोक्ता मंच की सदस्य चांद कंवर की ओर से बालिकाओं को उपभोक्ता मंच की जानकारी दी गई.
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने बालिकाओं को जिला रसद अधिकारी कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और न्यायालय सम्बन्धी जानकारी प्रदान की. बालिकाओं ने भ्रमण के दौरान शिक्षिका सरोज व्यास और गीता चौधरी के निर्देशन में कार्यालय गतिविधियों और प्रशासनिक काम-काज स्थलों के बारे में करीब से जाना.
पढ़ें- सदन में उठा पटवारियों की हड़ताल से जुड़ा सवाल, सुनिये मंत्री हरीश चौधरी ने क्या दिया जवाब
सुनहरा भविष्य पाने क्षमताओं का विकास करें
जिला महिला अधिकारिता विभाग के महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक रीना छंगाणी ने बालिकाओं को शिक्षा के साथ विभिन्न कलाओं, सांस्कृतिक और साहित्यिक आयामों, अच्छे और बुरे स्पर्श को समझने के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि बालिकाएं स्वयं की आत्मरक्षा की क्षमताएं विकसित करते हुए जीवन में सफलताएं पाने के लिए निरन्तर प्रयास करती रहें, तभी सुनहरे भविष्य को प्राप्त करना आसान हो सकता है.