पोकरण (जैसलमेर). जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने गुरुवार को पोकरण पहुंचकर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. साथ ही थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार से थाने की कार्यप्रणाली का फीडबैक लेकर आवश्यक जानकारियां जुटाई.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए पोकरण पुलिस थाने पहुंची. कंग ने नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों से हथियारों के चलाने के बारे में भी जानकारी ली. वहीं दंबगों और सूद खोरों से परेशान एक पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर एस पी से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग की. पीड़ित की मांग है कि दबंगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पाबंद किया जाए.
यह भी पढे़ं. जैसलमेर में सजने लगे प्रतिष्ठान, दिखने लगी दीपावली की रौनक
इससे पहले पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने के आगे बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कंग ने पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में दीपावली के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने का आह्वान किया.