जैसलमेर. भारतीय वायुसेना की दक्षिणी पश्चिमी कमान के कमांडरों का सम्मेलन 9 और 10 फरवरी को आयोजित होगा. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई. इस बयान के अनुसार, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी 10 फरवरी को कमांडरों को सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकारियों का जैसलमेर पहुंचना जारी है. इसका आयोजन भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले के वायुसेना स्टेशन में होगा.
ये सम्मेलन पहली बार गांधीनगर से हो रहा है दूर: आधिकारिक बयान में कहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि वायुसेना कमांडरों का ये सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर से दूर हो रहा है. इस दौरान वायु सेना प्रमुख और वायुसेना परिवार कल्याण संघ की अध्यक्ष नीता चौधरी भी उपस्थित रहेंगी. सम्मेलन के दौरान वायु सेना प्रमुख राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में स्थित वायुसेना स्टेशनों के कमांडरों के साथ बातचीत करेंगे. बता दें कि दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान गुजरात के गांधीनगर में मुख्यालय स्थित है.
पढ़ें: Firing On Indo Pak Border: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाक ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने की फायरिंग तो लौटा
दक्षिणी पश्चिमी कमान के कमांडरों का सम्मेलन: रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, वायुसेना की दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रम सिंह गुरुवार को जैसलमेर पहुंचेंगे. कमांडरों के सम्मेलन में क्षेत्रीय वायुसेना परिवार कल्याण संघ की कार्यकारी समिति और दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के अंतर्गत आने वाले वायु सेना स्टेशन के परिवार कल्याण संघ स्थानीय के अध्यक्षों के बैठक होगी.
पढ़ें: India-Pakistan Border: लगातार दूसरे दिन बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट, BSF का मुहंतोड़ जवाब
कमांडर सम्मेलन में सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना की दक्षिणी पश्चिमी कमान के इस कमांडर सम्मेलन में सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही कमांडरों को हर समय भी प्लेटफार्मों, हथियार प्रणालियों और संपत्तियों की परिचालन तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.