जैसलमेर. देश में नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद जहां अब तक इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन अब इसके समर्थन में भी रैलियां निकाली जा रही है. जैसलमेर जिले में पाक विस्थापितों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सत्यदेव पार्क से एक मौन रैली निकाली और नागरिकता संशोधन कानून समर्थन किया.
यह मौन रैली शहर के मुख्य बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कि तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए. मौन रैली के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कई पाक विस्थापितों ने कहा कि कितनी ही प्रताड़ना झेलने के बाद वह भारत आए यह वह बयां नहीं कर सकते हैं. जैसलमेर में रहने वाले इन पाक विस्थापितों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं उन्हें इस बाद की खुशी है कि अब इस कानून से उन्हें भारतीय नागरिकता मिलेगी. जिससे उनके बच्चों का बेहतर भविष्य होगा.
पढ़ेंः जैसलमेर में देशी-विदेशी सैलानियों की धूम, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई इस रैली में भाजपा और कई हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि इस कानून का विरोध करना समझ से परे है. यह बहुत पहले ही लागू हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ेंः भारत-पाक के बीच संवाद की कमी के कारण बढ़ रही टिड्डी दल की समस्याः मंत्री कल्ला
वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से इसके विरोध करने और राज्य में इसके लागू नहीं करने पर भी भाटी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया. बजरंग दल के विभाग संयोजक लालूसिंह सोढ़ा ने केंद्र सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को 303 सीटें प्याज-टमाटर के भाव कम करने के लिए नहीं बल्कि देशहित में अहम फैसले लेने के लिए दी थी. साथ ही सोढ़ा ने केंद्र सरकार से जल्द ही एनआरसी कानून लाने और देश मे रह रहे अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने की भी मांग की.