पोकरण (जैसलमेर). SDM राजेश बिश्नोई ने शनिवार को उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसडीएम बिश्नोई ने शनिवार को उपखंड क्षेत्र के सुथारों की बेरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरानी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लंवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालयों का जायजा लिया.
पढ़ें- जैसलमेर में वैक्सीनेशन को लेकर वरिष्ठ जनों में उत्साह, आमजन से की टीका लगाने की अपील
बिश्नोई ने संबंधित संस्था प्रधानों को विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाने की बात कही. वहीं बिश्नोई ने विद्यालय परिसर और विद्यालय में बने कक्षा-कक्षों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीनों विद्यालयों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. निरीक्षण के बाद अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मिले तथा विद्यार्थियों को समय-समय पर दिए जा रहे मिड-डे मील के बारे में भी जानकारी ली.
एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की ली क्लास
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिश्नोई ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की क्लास ली तथा विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे. एसडीएम द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ दिया. एसडीएम और विद्यार्थियों बीच लगभग 10 मिनट तक प्रश्नों के उत्तर के जवाब चलते रहे.