ETV Bharat / state

जैसलमेरः भणियाणा क्षेत्र के सरपंचों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, गिरदावरी को बताया गलत

जैसलमेर की पोकरण पंचायत समिति के भणियाणा क्षेत्र में सरपंचों ने पोकरण और भणियाणा की गई गिरदावरी को गलत बताया है. इसके विरोध में उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोबारा गिरदावरी करवाने की मांग की है.

Jaisalmer pokaran news, rajasthan news
भणियाणा में सरपंचों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:47 PM IST

जैसलमेर. पोकरण पंचायत समिति के भणियाणा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने वर्तमान में पोकरण और भणियाण तहसील में की गई गिरदावरी गलत होने और सभी कृषक संतुष्ट नहीं होने की बात कही.

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ओला, भैंसड़ा, बैतीणा, लूणाकल्ला, सांकड़ा, सनावड़ा, चौक, खेलाणा, राजगढ़ और माधोपुरा सहित दोनों तहसीलों पोकरण और भणियाणा में पटवारी और गिरदावरों ने जो गिरदावरी की है, वो बिल्कुल गलत है. गिरदावरी में फसल खराबा बिल्कुल भी नहीं बताया है. जबकि, मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है. गिरदावरी में 100 प्रतिशत फसल होना बताया है जो, सरासर किसान के साथ धोखाधडी है. किसानों के साथ अन्याय है. सभी ग्राम पंचायतों में मौके पर स्वयं निरीक्षण कर देख सकते हैं कि मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है.

ये भी पढेंः सत्य और असत्य, विकास और विनाश, राष्ट्रवाद और अराष्ट्रवाद के बीच होगा पंचायत चुनाव: कैलाश चौधरी

ऐसे में उन्होंने मांग की है कि दोनों तहसीलों पोकरण और भणियाणा की वर्तमान में की गई गिरदावरी को निरस्त कर पुन: गिरदावरी करने के आदेश दिए जाए. ताकि, गरीब किसानों को न्याय मिल सके. वरना किसानों को उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा.

जैसलमेर. पोकरण पंचायत समिति के भणियाणा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने वर्तमान में पोकरण और भणियाण तहसील में की गई गिरदावरी गलत होने और सभी कृषक संतुष्ट नहीं होने की बात कही.

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ओला, भैंसड़ा, बैतीणा, लूणाकल्ला, सांकड़ा, सनावड़ा, चौक, खेलाणा, राजगढ़ और माधोपुरा सहित दोनों तहसीलों पोकरण और भणियाणा में पटवारी और गिरदावरों ने जो गिरदावरी की है, वो बिल्कुल गलत है. गिरदावरी में फसल खराबा बिल्कुल भी नहीं बताया है. जबकि, मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है. गिरदावरी में 100 प्रतिशत फसल होना बताया है जो, सरासर किसान के साथ धोखाधडी है. किसानों के साथ अन्याय है. सभी ग्राम पंचायतों में मौके पर स्वयं निरीक्षण कर देख सकते हैं कि मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है.

ये भी पढेंः सत्य और असत्य, विकास और विनाश, राष्ट्रवाद और अराष्ट्रवाद के बीच होगा पंचायत चुनाव: कैलाश चौधरी

ऐसे में उन्होंने मांग की है कि दोनों तहसीलों पोकरण और भणियाणा की वर्तमान में की गई गिरदावरी को निरस्त कर पुन: गिरदावरी करने के आदेश दिए जाए. ताकि, गरीब किसानों को न्याय मिल सके. वरना किसानों को उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.