पोकरण (जैसलमेर). कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद एक दिवसीय पोकरण दौरे पर रहे. इस दौरान सालेह मोहम्मद ने दलपपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर आमजन से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. मंत्री ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के बाद पोकरण अपने निजी फतेह मंजिल आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस नेता नारायण रंगा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. वहीं मंत्री ने आम लोगों की समस्याएं सुनी.
कैबिनेट मंत्री ने खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. आमजन पहले की तरह गलती वह वापस नहीं करें. आमजन बिना भय रखकर बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगाकर कोरोना भगाने की अपील की है. पूरे देश व प्रदेश में केस व मृत्यु के बढ़ते जा रहे हैं, वो चिंताजनक हैं. वैक्सीन के प्रति किसी प्रकार की भ्रांतियां हैं, तो दिमाग से दूर कर दें. समाज के लिए अपने देश-प्रदेश, शहर व गांव के लिए लिए जंग वैक्सीन लगाकर जीतनी है. कोरोना की गाइडलाइन की पूरी पालना करें.
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने खास बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए 3 हजार करोड़ राजस्थान सरकार खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करके आमजन को लाभ दिलाने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहतरीन आमजन हित की योजना लेकर आएं हैं, जिसका हर परिवार को लाभ मिल सके.
पढ़ें- युवती ने मंत्री खाचरियावास के बंगले पर किया खूब हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
1 मई को पूरी योजना लॉन्च होने जा रही है, जिससे पहले अपना ई मित्र या घर बैठे अपने मोबाइल पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं और मंत्री अपने निरीक्षण में मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ बीमा योजना का प्रचार प्रसार की कमी देखने पर अपनी काफी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के लिए अच्छी योजना लॉन्च की है, वह बीमार आदमी के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना वरदान साबित होगी.