जैसलमेर. प्रदेश में अल्पसंख्यक मामले, वक्फ बोर्ड, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के ऋण माफी की. साथ ही बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात की है, जो अपने आप में एक अनूठी पहल है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है. प्रदेश सरकार ने पहला निर्णय किसानों के हितों में लेकर इस बात को साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभाव की स्थिति में भी राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण के लिए शीघ्र ही पशु शिविरों एवं चारा डिपो का संचालन कर उन्हें राहत पहुंचाएगी.
मंत्री ने ग्राम पंचातय देवा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभाकक्ष के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लोकर्पण समारोह के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए. समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने की. इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जैसलमेर समिति के प्रधान अमरदीन फकीर, विकास अधिकारी किशनलाल, सरपंच देवा ललिता, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे. अतिथियों ने सभाकक्ष नवीनीकरण का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया. ने कहा कि सेवा केन्द्र में नवीन फर्नीचर के उपलब्ध
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि महानरेगा के अन्तर्गत रोजगार की कोई कमी नहीं है. केवल लोगों को समय पर आवेदन पत्र भरकर रोजगार प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि वे सदैव ग्रामीणों के मदद के लिए तत्पर हैं एवं उनकी समस्याओं की समाधान करना पहली प्राथमिकता है. देश को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए ग्रामीणों को कपड़े के थैलों का वितरण किया एवं संदेश दिया कि वे स्वच्छता के कार्यक्रम में सदैव सहयोग करें एवं अपनी पूरी पंचायत को सदैव साफ-सुथरी रखें. साथ ही पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की संकल्प भी लें.
उन्होंने यह भी कहा कि जो कपड़े के थैले उन्हें वितरण किए गए हैं. उसमें वे अपनी दैनिक आवश्यकता की सामग्री लाएं. वे यहां पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी एवं उनका समाधान करने का पूरा भरोसा दिलाया. विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजन की तकलीफ को समझकर उसे राहत पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि जब वे पंचायत को पॉलिथीन मुक्त कर देंगें तो इस सीख से पूरा जिला भी पॉलिथीन मुक्त होगा.