पोकरण (जैसलमेर). ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों की ओर से रामदेवरा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को जमीनी स्तर पर मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी के लिए अधिकारी रामदेवरा पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनसे बातचीत की.
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी डॉक्टर प्रदोष कुमार सहित अन्य महिला अधिकारी बुधवार को रामदेवरा पहुंचे और स्थानीय राजीव गांधी सेवा केंद्र में राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लोगों की पत्रावली की जांच की.
इसके बाद रामदेवरा ग्राम पंचायत के तहत रामदेवरा में रहने वाले ग्रामीण लोगों से मिलकर उनकी समस्या से संबंधित जानकारी ली कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिला भी है या नहीं. इस संबंध में इन अधिकारियों की ओर से जैसलमेर जिले के अलग-अलग गांव में पहुंचकर सरकारी योजना के लाभान्वित लोगों से मिलकर जांच की जाएगी.
पढ़ें- पोकरण में दिनदहाड़े बुजुर्ग की जेब काट 30 हजार किया पार...चोर की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद
रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी चौथा राम भील की तरफ से उनकी अगवानी कर स्वागत किया गया. मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में रामदेवरा सरपंच से जानकारी ली.
वहीं, आने वाले दिनों में लोगों को किस तरह ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके इस पर विचार विमर्श भी किया गया. बुधवार को जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर इन अधिकारियों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनको साफा पहनाकर स्वागत किया गया. यहां के ग्रामीण परिवेश के बारे में विस्तार से जानकारी ली.