ETV Bharat / state

जैसलमेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आंधी और वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में किया दौरा, कहा- हर संभव मदद करेगी प्रदेश सरकार

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान आंधी से प्रभावित नहरी इलाकों में पहुंचे और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही इसके बारे में किसानों से सीधा संवाद करते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य किया जा रहा है, प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

Jaisalmer News, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, storm affected areas
जैसलमेर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का दो दिवसीय दौरा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:19 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 25 मार्च से दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर है. उन्होंने हाल ही आई आंधी से प्रभावित नहरी इलाकों में पहुंच कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों के नुकसान को देखा. साथ ही इसके बारे में किसानों से सीधा संवाद करते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

किसानों ने इस दौरान मंत्री चौधरी को बताया कि तूफान की वजह से जीरा, इसबगोल और चने की फसलें बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान सहना पड़ा है. राजस्व मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की तकलीफ से वाकिफ है और हर संभव राहत मुहैया कराने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है और किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

जैसलमेर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का दो दिवसीय दौरा

पढ़ें: उपचुनाव का 'रण': किसके पाले में जाएगी सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट, जानिए इतिहास और जातीय समीकरण

राजस्व मंत्री ने किसानों से कहा कि तूफान से हुए नुकसान की स्थिति में मुआवजा और राहत प्राप्त करने के लिए अनिवार्य प्रक्रिया को समझें और निर्धारित फार्म जल्द भरकर प्रस्तुत करें. उन्होंने जिले के नहरी क्षेत्र में किसानों से रूबरू होकर हाल ही में आए अंधड़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के अधिकारियों को भी निर्देश दिए.राजस्व मंत्री के साथ जैसलमेर विधायक रूपाराम, बाड़मेर के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

जैसलमेर. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 25 मार्च से दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर है. उन्होंने हाल ही आई आंधी से प्रभावित नहरी इलाकों में पहुंच कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों के नुकसान को देखा. साथ ही इसके बारे में किसानों से सीधा संवाद करते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

किसानों ने इस दौरान मंत्री चौधरी को बताया कि तूफान की वजह से जीरा, इसबगोल और चने की फसलें बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान सहना पड़ा है. राजस्व मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की तकलीफ से वाकिफ है और हर संभव राहत मुहैया कराने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है और किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

जैसलमेर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का दो दिवसीय दौरा

पढ़ें: उपचुनाव का 'रण': किसके पाले में जाएगी सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट, जानिए इतिहास और जातीय समीकरण

राजस्व मंत्री ने किसानों से कहा कि तूफान से हुए नुकसान की स्थिति में मुआवजा और राहत प्राप्त करने के लिए अनिवार्य प्रक्रिया को समझें और निर्धारित फार्म जल्द भरकर प्रस्तुत करें. उन्होंने जिले के नहरी क्षेत्र में किसानों से रूबरू होकर हाल ही में आए अंधड़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के अधिकारियों को भी निर्देश दिए.राजस्व मंत्री के साथ जैसलमेर विधायक रूपाराम, बाड़मेर के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.