जैसलमेर. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 25 मार्च से दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर है. उन्होंने हाल ही आई आंधी से प्रभावित नहरी इलाकों में पहुंच कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों के नुकसान को देखा. साथ ही इसके बारे में किसानों से सीधा संवाद करते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.
किसानों ने इस दौरान मंत्री चौधरी को बताया कि तूफान की वजह से जीरा, इसबगोल और चने की फसलें बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान सहना पड़ा है. राजस्व मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की तकलीफ से वाकिफ है और हर संभव राहत मुहैया कराने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है और किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
पढ़ें: उपचुनाव का 'रण': किसके पाले में जाएगी सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट, जानिए इतिहास और जातीय समीकरण
राजस्व मंत्री ने किसानों से कहा कि तूफान से हुए नुकसान की स्थिति में मुआवजा और राहत प्राप्त करने के लिए अनिवार्य प्रक्रिया को समझें और निर्धारित फार्म जल्द भरकर प्रस्तुत करें. उन्होंने जिले के नहरी क्षेत्र में किसानों से रूबरू होकर हाल ही में आए अंधड़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के अधिकारियों को भी निर्देश दिए.राजस्व मंत्री के साथ जैसलमेर विधायक रूपाराम, बाड़मेर के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहे.