राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगरपालिका के नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए फिर से एक बार लॉटरी निकाली गई. सोमवार को जिला कलेक्टेड सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई. इस अवसर पर नाथद्वारा के कुल 40 वार्ड में जिनमें से अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 4 वार्ड, जिसमें 12, 13 और 36 पुरुष और महिला के लिए वार्ड संख्या 26 है.
आरक्षित होंगे वार्ड
इसी प्रकार अनुसूचित जाति के लिए कुल 3 वार्ड है, जिनमें पुरुष के 15 और 16 वार्ड संख्या, महिला की 32 नंबर वार्ड संख्या आरक्षित की गई है.इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 8 वार्ड, जिनमें महिला के लिए 3 वार्ड 4,10,14 पुरुषों के लिए वार्ड संख्या 1,3,19,29,33, आरक्षित हुए है. इसके साथ ही कुल सामान्य 25 वार्ड जिनमें 17 पुरुष और आठ सामान्य महिला 5,7, 8,28,34 35, 39 और 40 के लिए आरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: कंचनपुर क्षेत्र के विद्यालयों में धूमघाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
निकाली गई दोबारा लॉटरी
इसके साथ ही कुल सामान्य 25 वार्ड जिनमें से 17 पुरुष और 8 सामान्य महिलाओं 5,7,8 28,34,35, 39, 40 लिए आरक्षित रहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले नाथद्वारा नगरपालिका की 18 सितंबर को लॉटरी निकाली गई थी. लेकिन कांग्रेस ने उस लॉटरी में आपत्ति लगाई थी. जिसके बाद दोबारा से लॉटरी सोमवार निकाली गई.
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अधिकारियों और उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लॉटरी निकाली. इस पर नाथद्वारा के उपखंड अधिकारी निशा अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष लाल जी मीणा नगर पालिका आयुक्त दीपिका वीरवाल सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.