जयपुर. प्रदेश में तेज सर्दी का सितम जारी है. जयपुर समेत प्रदेश भर में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. सुबह-सुबह प्रदेश में कई जगह पर घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना जताई गई है. नए साल की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है.
माउंट आबू समेत कई जगहों, पेड़-पौधों और वाहनों पर गुरुवार को बर्फ की परतें जमी हुई नजर आईं. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा दर्ज किया गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. दिन में आसमान साफ रहने से धूप में भी तेजी देखने को मिली.
राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी भागों में आगामी दो से तीन दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 31 दिसंबर को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम
31 दिसंबर से बदलेगा मौसम : पोष महीने में कड़ाके की सर्दी का दौर तेज होने की संभावना है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सुबह खेतों और वाहनों पर ओस की बूंदे नजर आई. मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा सर्दी देखने को मिल रही है. उत्तर भारत से सर्द हवा सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है. 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम बदलेगा.