जैसलमेर. पंचायती राज चुनाव के तहत पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए मतदान कल यानी 27 नवंबर को होंगे. जिसके तहत जिले की पंचायत समिति साकड़ा और भणियाणा की 65 ग्राम पंचायतों में 210 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.
चुनाव को लेकर स्थानीय एसबीके महाविद्यालय में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और कल होने वाले दूसरे चरण के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक
कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण के रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. विश्नोई ने कहा कि मतदान दलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि संक्रमण मुक्त मतदान संपन्न हो सके. उप निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने सभी राजनीतिक दलों, पंचायतीराज चुनाव के प्रत्याशियों सहित आमजन से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाए.