जैसलमेर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन दो दिवसीय दौरे पर हैं. अजय माकन अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंचे हैं. जैसलमेर पहुंचने पर सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
पढ़े: Rajasthan Budget 2021 : राजस्थान में बजट पेश, यहां देंखें सभी बड़ी घोषणाएं
अजय माकन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बजट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी. उन्होंने बजट को गरीबों और बच्चों का बजट बताया. जिसमें ग्रामीण परिवेश का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी महवपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान का बजट ये दिखाता है कि क्या फर्क कांग्रेस और भाजपा और दूसरी पार्टियों में है. इस बजट से सीधा फायदा गरीबों, किसानों और मध्यमवर्ग के लोगों को होगा.
उन्होंने कहा कि बजट किसी भी देश और प्रदेश का एक महवपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है. जिसमें आगामी दिनों में वहां की पॉलिसी और फंड का किस तरीके से उपयोग किया जाएगा ये तय किया जाता है. माकन ने कहा कि वो इससे पहले भी कई बार जैसलमेर परिवार के साथ आ चुके हैं. लेकिन मरू महोत्सव में शामिल होने का उन्हें अवसर नहीं मिला. मरू महोत्सव एक विश्व विख्यात मेला है. जिसमें जैसलमेर और राजस्थान की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल में बहुत बेहतर कार्य हुआ है. इस बीच मरू महोत्सव के आयोजन से देशभर में यह संदेश दिया जाएगा कि राजस्थान की सरकार बेहतर कार्य कर रही है और अब यहां परिस्थितियां सामान्य हैं. उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वो जैसलमेर आएं और मरू महोत्सव में हिस्सा लें.