पोकरण (जैसलमेर). इलाके के लोंगासर गांव में खरगोशों के शिकार करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 7 युवक हाथ में कुल्हाड़ी और अन्य हथियार लेकर खरगोशों का शिकार करते दिखे.
एक शिकारी के हाथ में थैली थी जिसमें तीन खरगोश मृत पड़े थे. शिकारियों को खरगोशों का शिकार करता देख लोंगासर गांव के देदाराम मेघवाल ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहे युवक खरगोश का शिकार कर रहे थे. वीडियो बनाने वाले युवक को शिकारियों ने धमकी भी दी.
शुक्रवार सुबह शिकार की घटना के बारे में देदाराम मेघवाल ने जीव प्रेमी राधेश्याम पेमाणी को फोन पर सूचना दी. इस पर राधेश्याम पेमाणी ने फलसूंड पुलिस को सूचित किया और शिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस को शिकारियों के नाम सुरसिंह, रमेश नाथ बताए हैं. पुलिस ने इस संबंध में एससी एसटी एक्ट तथा जीव संरक्षण अधिनियम (Wild Life (Protection) Act, 1972 ) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- हिमाचल: गुड़िया के दोषी को उम्रकैद, गुनाह की पूरी कहानी होश उड़ा देगी
रामदेवरा में 24 घंटे में वारदात का पर्दाफाश
रामदेवरा पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दुकान में हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 16 जून को रूगाराम ने बताया था कि उसकी दुकान में 21 मई को अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. 46 दिन बाद दुकान खोलने पर चोरी की वारदात का पता चला. सीसीटीवी में चोर सामान को बोरी में भरते हुए नजर आया. वारदात के बाद चोर ने कैमरे भी तोड़ दिए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया.