जैसलमेर. भारत ने पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ 16 दिसंबर को मनाएगा. 1971 के युद्ध की 50वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर सेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को जैसलमेर स्थित आर्मी स्टेशन के वॉर म्यूजियम में 12 रेपिड द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.
इस कैंप में जिलेभर के लगभग 50 भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं ने ने हिस्सा लिया. इस मेडिकल कैंप के दौरान GOC मेजर जनरल राकेश कपूर भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने भूत पूर्व सैनिकों और महिलाओं से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. आर्मी सैन्य स्टेशन में आयोजित हुए इस चिकित्सकीय शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित कई अन्य चिकित्सक मौजूद रहे जिन्होंने भूत पूर्व सैनिकों और महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श दिया साथ ही इस दौरान उन्हें मेडिकल कवर और मुफ्त दवा वितरण भी किया गया.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार में राज्यमंत्री और अधिकारियों के भरोसे चल रहे 11 महत्वपूर्ण विभाग, कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार
बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने लिखित आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद 1971 का युद्ध समाप्त हुआ था और भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ बांग्लादेश नया देश बना था. इस वर्ष 16 दिसंबर को इस विजय की 50वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और उन वीर सपूतों को याद किया जाएगा जिन्होंने 1971 की भारत-पाक जंग में विशेष योगदान दिया था.