जैसलमेर. राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को प्रदेश भर में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. साथ ही सीमावर्ती जिले जैसलमेर में भी इस अभियान को लेकर चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बता दें कि पोकरण में पोलियो अभियान की शुरुआत कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने की. वहीं जैसलमेर में नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की .
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जिले में 1 लाख 34 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जिले में कुल 911 बूथ बनाए गए हैं. जहां पोलियो बूथ पर बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी.
पढ़ें: जैसलमेर में हर तरफ गूंजा बच्चों को पिलाएं ‘दो बूंद जिन्दगी के’
वहीं 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर आज पोलियो खुराक से वंचित रहे बच्चों को खुराक दी जाएगी. जिससे कोई भी बच्चा इससे वंचित ना रहे. पोलियो मुक्त जैसाण और पोलियो मुक्त राजस्थान अभियान पूर्णता सफल हो सके.